नीलकमल सिंह, नीलम गिरी का दुबई में ठुमका “लगा दे आग पानी में”
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से कल होगा रिलीज
भोजपुरी की नम्बर वन म्यूज़िक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी हमेशा ही कुछ अलग और अनोखा करने के लिए जानी जाती है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स अपने चाहने वाले दर्शकों के लिए एक बवाल गाना लेकर आ रही है। अब नीलकमल सिंह और शिल्पी राज लगायेंगे पानी में आग, इस बवाल सांग में नीलम गिरी दुबई में ठुमका लगाती नजर आएंगी। गाने का नाम ही है “लगा दे आग पानी में”।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर यह धमाकेदार गाना कल 19 दिसम्बर को सुबह 6 बजे रिलीज होने जा रहा है जिसका जबरदस्त पोस्टर और टीज़र रिलीज कर दिया गया है। टीज़र में दुबई की शानदार लोकेशन, बड़ी बड़ी गाड़ियां, समुन्द्र और सुपरस्टार नीलकमल सिंह व नीलम गिरी का कमाल डांस दिख रहा है। नीलकमल सिंह और शिल्पी राज की आवाज में बहुत ही धमाकेदार गीत में नीलम गिरी फीचर कर रही हैं. यह धांसू गाना कल सुबह आउट होने वाला है।
गीत लगा दे आग पानी में को स्वर दिया है नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने जबकि वीडियो में नीलम गिरी नीलकमल सिंह के साथ दिखाई दे रही हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत गीत लगा दे आग पानी में के निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार आशुतोष तिवारी, संगीतकार आर्या शर्मा और वीडियो डायरेक्टर भोजपुरिया हैं। कोरियोग्राफर गोल्डी जयसवाल, एडिटर मीत जी हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार इसके निर्माता हैं। तो इंतजार करें, नीलकमल सिंह और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज अपना एक बेहतरीन गीत पेश करके कल सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। नीलम गिरी के जलवे आपको मदहोश कर देने वाले हैं।