रितेश पांडे गये कोठे पर तो मणि भट्टाचार्य ने कहा – कबो फुर्सत में अइहा साँवरिया
रितेश पांडे, मणि भट्टाचार्य की एमएलए दर्जी का गाना "कबो फुर्सत में अइहा साँवरिया", वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी के सुपरस्टार रितेश पांडे और मणि भट्टाचार्य के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म एमएलए दर्जी का एक गाना कबो फुर्सत में अइहा साँवरिया वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने की वीडियो में दिखाया गया है कि कोठे पर मणि भट्टाचार्य मुजरा कर रही है और उदास मन से रितेश पांडे मुजरा देख रहे हैं। उनके साथ अभिनेता संजय पांडेय और महेश आचार्य बैठे हैं, जो ठुमके का आनंद ले रहे हैं। इस गाने को गाया है बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक ने। इस गीत को लिखा है संतोष पुरी ने और म्यूजिक दिया है साहिल खान ने। गाने में रितेश पांडे और चांदनी सिंह का रोमांटिक अंदाज मन लुभाने वाला है। यह वीडियो काफी शानदार बनाया गया है। इस गाने का म्यूजिक भी बहुत शानदार बना है। गीतकार शेखर माधुर के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार साहिल खान ने।
तन्वी मल्टीमीडिया बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म एमएलए दर्जी के निर्माता दीपक शाह हैं। निर्देशक धीरू यादव हैं। लेखक तौहीद, संगीतकार साहिल खान, गीतकार संतोष पुरी, आज़ाद सिंह, शेखर मधुर हैं। डीओपी सत्य प्रकाश हैं। स्टार कास्ट रितेश पांडे, चांदनी सिंह, मणि भट्टाचार्य, संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, महेश आचार्य, गौरी शंकर, पप्पू यादव, अनूप अरोड़ा, भानु पांडेय, नंदिनी चौबे आदि हैं। फिल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।