रत्नाकर कुमार की ‘कलाकंद’: निरहुआ, आम्रपाली के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करेगी नीलम, शूटिंग जारी

'कलाकंद' में निरहुआ और आम्रपाली के साथ नजर आएगी नीलम गिरी, 10 दिनों से सोनभद्र में शूटिंग जारी

निर्माता रत्नाकर कुमार की बड़े ही भव्य पैमाने पर बन रही भोजपुरी फिल्म ‘कलाकंद’ की शूटिंग पिछले 10 दिनों से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की जा रही हैं। जिसमें सोनभद्र के आम जनता का भरपूर सहयोग मिला रहा है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘कलाकंद’ के सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं। वही ‘कलाकंद’ की कहानी और निर्देशन संतोष मिश्रा कर रहे हैं। दिल को छू लेने वाला संगीत आर्य शर्मा ने तैयार किया हैं। जिसमें केंद्रीय भूमिका में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, नीलम गिरी, सुशील सिंह और संजय पांडेय नजर आने वाले हैं।

आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा के दर्शक बेहद पसंद करते हैं। और इस बार इनके साथ अभिनेत्री नीलम गिरी भी नजर आने वाली हैं। इनके अलावा फिल्म में रीना रानी, नीलम वशिष्ठ, संतोष पहलवान, रचना यादव सहित कई कलाकार सशक्त भूमिका में नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों एवं रमणीय स्थलों पर भव्य पैमाने पर की जाएगी। फिल्म कलाकंद संपूर्ण पारिवारिक एवं फुल एंटरटेनिंग है, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। कलाकंद में एक बार फिर से दर्शकों को जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की शानदार जोड़ी देखने को मिलने वाली है और इस बार इस जोड़ी साथ देंगी नीलम गिरी।
वही बात करें रत्नाकर कुमार की तो वे बहुत ही सुलझे हुए फिल्म निर्माता हैं। उनकी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की बात ही निराली हैं। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिसके कारण आज भोजपुरी फिल्म जगत की एक अलग पहचान उभरकर सामने आई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *