भोजपुरी अभिनेता कुंदन भारद्वाज की इंडो-नेपाली फ़िल्म ‘मायाका रङ’ (कलर्स ऑफ लव) में हुई प्रियंका चोपड़ा के कोच सुनील थापा की एंट्री

भोजपुरी अभिनेता कुंदन भारद्वाज और नेपाली फिल्मों के सुपरस्टार पॉल शाह की आगामी फिल्म ‘मायाका रङ’ ( कलर्स ऑफ लव) हिंदी और नेपाली भाषा में बनने जा रही है, जिसकी शूटिंग अगले महीने यानिकि फरवरी माह से शुरू हो रही है। अब इस फिल्म से नया अपडेट सामने आया है। और नया अपडेट कुछ ऐसा है, जो दर्शकों को हिला कर रख देने वाला है जी हां फिल्म में खूंखार विलेन की एंट्री हो चुकी है।

और वो विलेन कोई और नहीं बल्कि कई भाषाओं में अपने अभिनय का लौह मनवा चुकी अभिनेता सुनील थापा है, जिन्होंने भोजपुरी, बॉलीवुड, नेपाली और तमिल फिल्मों में अपनी शानदार उपस्थित से फिल्मों को हिट करने में अपना योगदान दिया है। वही इसके साथ एक और अभिनेता में फिल्म में एंट्री ली और वो हैं एक्टर बुद्धि तमांग। दोनों को ‘मायाका रङ’ ( कलर्स ऑफ लव) के लिए साइन कर लिया गया है।

https://www.instagram.com/reel/C2wBnHxK_J1/?igsh=bjhoaGw3MjJtOXFz

सुनील थापा ने कहा कि मैं इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर बहुत खुश हूं। ‘मायाका रङ’ ( कलर्स ऑफ लव) में मेरा किरदार बहुत ही जानदार और शानदार है। जिसे दर्शकों ने मेरे द्वारा कभी नहीं देखा होगा। फिल्म से जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है, वही किरदार को लेकर मेरा उत्साह अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। मैं जल्द से जल्द इसे करना चाहता हूं। मुझे अनुबंधित करने के लिए निर्माता और निर्देशक का शुक्रिया।

निदेशक केवल तमांग ने कहा कि हम इस फिल्म का निर्माण पर्यटन के उद्देश्य से कर रहे हैं। जिससे लोग भारत के साथ साथ नेपाल की खूबसूरत वादियों का आनंद उठाएंगे। यह पर कई खूबसूरत लोकेशन है। वही हम फिल्म की शूटिंग मुंबई, सिक्किम, दार्जिलिंग, इलम, काठमांडू सहित देश के कई स्थानों पर की जाएगी।

अभिनेता कुंदन भारद्वाज ने कहा कि ‘मायाका रङ’ ( कलर्स ऑफ लव) लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं। फिल्म की शूटिंग फरवरी के आखिर में शुरू होने वाली है। मुझे खुश है कि निर्माता निर्देशक मेरे काम मे विश्वास रखते हैं और मुझे निरंतर फिल्में मिल रही है।
फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर ने बताया है कि कुंदन भारद्वाज, पॉल शाह और अब सुनील थापा की एंट्री से फिल्म और भी ग्रैंड हो गई है। ‘मायाका रङ’ (कलर्स ऑफ लव) बहुत ही बेहतरीन फिल्म होने वाली है।

जिसमें दर्शकों को प्यार के रंग नजर आएंगे। प्रॉमिस एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स और प्रेजेंटर पूनम तमांग हिंदी और नेपाली भाषा की निर्माणाधीन फिल्म ‘मायाका रङ’ (कलर्स ऑफ लव) के निदेशक केवल तमांग, सह- निर्माता जेनिश न्यौपाने, कहानी, पटकथा और संवाद शेखर ग्यवाली, पीआरओ ब्रजेश मेहर , डीओपी सौरव लामा, संगीत ताराप्रकाश लिम्बु, दीपक शर्मा, उर्गेन डोंग, मेचु ढिमल, कोरियोग्राफर सुषमा सुनाम, रामजी लामिछाने, कृष्णा तमांग, चीफ एडी -भद्रा भुजेल, रामा मेहरा, मेकअप शांतु तमांग, हेयर और स्टाइलिश झरना राय, सीता कोइराला, आर्ट डायरेक्टर दिनेश लामा (गैडा), ड्रेसमैन जीवन पोखरेल, कॉस्ट्यूम डिजाइनर रोहिणी प्रसाद, बुटीक पार्टनर हाउस ऑफ कईडो (गंतोक, सिक्किम), हेड ऑफ प्रोडक्शन/लाइन प्रोड्यूसर टीकाराम अधिकारी (सिक्किम), लाइन प्रोड्यूसर-सुबाश छेत्री (दार्जिलिंग), पदम तमांग (नेपाल) हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *