गौरव झा, ग्लोरी मोहंता की भोजपुरी फिल्म ‘गुलाबो’ 27 जनवरी को बिहार, झारखण्ड में होगी रिलीज
कहते हैं कि ‘सिनेमा समाज का आईना होता है’. जी हाँ! इसी बात को ध्यान में रखकर महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म ‘गुलाबो’ का निर्माण किया गया है। यह फिल्म 27 जनवरी से बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में फिल्म स्टार गौरव झा और एक्ट्रेस ग्लोरी मोहंता टिपिकल ग्रामीण वेश-भूषा में नजर आने वाले हैं। ग्रामीण, मध्यवर्गीय जीवन शैली पर बनी भोजपुरी फ़िल्म गुलाबो की मेकिंग व टेकिंग बहुत ही सलीके से किया गया है। इस फ़िल्म का हर एक दृश्य व गीत-संगीत हर किसी का मन मोहने वाले हैं। यह फ़िल्म लोगों का गाँव की मिट्टी से जोड़ने का काम करेगी। फिल्म के खलनायक की भूमिका में थियेटर आर्टिस्ट सुभाष तिवारी दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाले हैं।
पनाश फिल्मस् प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म गुलाबो की निर्मात्री शगुन हैं। लेखक व निर्देशक अजय सिंह हैं। संगीतकार राजेश प्रसाद, गीतकार पूनम विश्वकर्मा हैं। छायांकन नंदू चौधरी, संकलन अवध नारायण सिंह, मारधाड़ श्रवण कुमार, नृत्य मयंक श्रीवास्तव, कला राम बाबू ठाकुर का है। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार गौरव झा, ग्लोरी मोहन्ता, बालेश्वर सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, जे पी सिंह, विद्या सिंह, सुनील पाठक, निशा गुप्ता, रागिनी यादव, आतिश सिंह, पंकज सिंह, दीपिकाश्रीवास्तव और सुभाष तिवारी हैं।