Empower Foundation निरंतर Covid-19 से मानवता को जिंदा रखने का काम कर रही है
संस्था Empower Foundation निरंतर Covid-19 के पहले से और कोविड के समय में भी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय छेत्र वाराणासी ( काशी ) में अपनी टीम के साथ संस्था के संरछक श्री गोपाल कृष्ण उपाध्याय के मार्गदर्शन में सड़क पर रहने वाले वाले दिव्यांग, महिला, बच्चों और जरूरत मंद के बीच मानवता को जिंदा रखने का काम कर रही है जिस समय लोग अपने घरों में से निकले में डर रहे थे उस समय भी संस्था के सदस्य अपनी सेवा दे रहे थे तथा जरूरत मंदो के मध्य भोजन वितरण, दवा का वितरण, सूखा राशन तथा कपड़े का वितरण तब से लेकर आज तक बिना किसी के उचित सहयोग के संस्था जरूरत मंदो के बीच सेवा करने का काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी क़युकि मानव सेवा धर्म से बड़ा कोई धर्म नही होता है उसी मानव धर्म का पालन करते हुए Empower Foundation के अध्यक्ष श्री राहुल मिश्र के नेतृत्व में उनकी टीम अकाश, अंकित, मथुरा जी, जगदीश जी तथा संस्था सचिव प्रीती जी और दीपमाला जी के द्वारा मानव धर्म का निर्वहन करते हुए जरुरत मंदो की सेवा कर रहे है ।