कल 5 जून को निर्देशक दिनेश यादव के जन्मदिन पर गुंजन सिंह स्टारर “तीन ठग” का ट्रेलर होगा ऑउट
पत्रकार से फिल्म निर्देशक बने दिनेश यादव के कुशल निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म स्टार गुंजन सिंह, आयेशा कश्यप, मनोज सिंह टाइगर, सज्जाद अंसारी और रंजीत सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म “तीन ठग” का ट्रेलर आपन भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर आउट होगा। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव ने लिखा है कि नमस्कार दोस्तों! धमाकेदार कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन से भरपूर हमारी फिल्म “तीन ठग” का ट्रेलर 5 जून को सुबह 6 बजे “आपन भोजपुरी” चैनल यूट्यूब पर रिलीज हो रहा है। आप लोग ट्रेलर जरूर देखें, अपनी राय दें, चैनल को लाइक करें, सब्सक्राइब करें और अपना प्यार आशीर्वाद दें।
गौरतलब है कि दृष्टि फ़िल्म एंटरटेनमेंट, आलिया फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस और किंजल फ़िल्म एंटरटेनमेंट प्रस्तुत तीन ठग के निर्माता दिनेश यादव, मो आजाद अंसारी, बालेश्वर कुमार हैं। फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव हैं। कहानी किशोर कुमार जाधव ने लिखी है। पटकथा व संवाद लेखक किशोर कुमार जाधव व दिनेश यादव हैं। संगीतकार मुन्ना दूबे, गीतकार प्यारेलाल यादव और मुन्ना दूबे हैं। डीओपी विवेक यादव, एडिटर गुरजंट सिंह, फाइट मास्टर अली मंसूर, कोरियोग्राफर संजय सुमन, कला निर्देशक रविन्द्र गुप्ता, क्रिएटिव डायरेक्टर किशोरकुमार, प्रोडक्शन कन्ट्रोलर शानू शानदार हैं। फ़िल्म तीन ठग में कलाकार गुंजन सिंह, आयेशा कश्यप, मनोज सिंह टाइगर, सज्जाद अंसारी, रंजीत सिंह, प्रिया पाण्डेय, दिनेश यादव, राहुल श्रीवास्तव, नंदिनी सुजुकी, शानू शानदार, जीतू सिंह सहित कई कलाकार हैं। प्रमिला घोष का आइटम सॉन्ग है।