जय श्री कृष्णा फॉउंडेशन द्वारा कुष्ठाश्रम में दो दिव्यांग ट्राइसाइकिल सौंपा गया
मकर संक्रांति के अवसर पर कुष्ठाश्रम, निकट संकट मोचन में यह नेक कार्य सम्पन्न होना है
प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष समस्त सहयोगियों का आभार, इंदौर से इसे मंगाने से लेकर पूर्ण अंजाम हेतू नीरज शर्मा का हार्दीक आभार व विशेष आभार राहिल खटवानी, प्रेम केशरी, अमित सोनी, पुनीत अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, पूजा गुप्ता, संदीप मुखर्जी का। कुष्ठाश्रम के प्रधान व सचिव ने समस्त जनो को दुआएं देते हुए संस्था के प्रति विश्वास जताते हुये सभी की खूब सराहना की। संजीव अग्रवाल, अरविन्द जैन, राकेश कोछड़, डॉ रितु गर्ग, दीपक श्रीवास्तव, JSK डॉ कर्मराज सिंह, अनिल केशरी, ब्रजेश लाड़, देबेन्दु मुखर्जी, डॉ किरण श्रीवास्तव, संगीता खुराना, काकुली मुखर्जी, शालिनी शाह, रीना लाड़, रविन्द्र शर्मा, अशुतोष गुप्ता आदि सदस्य जन उपस्थित रहे