जाग्रति विहार लेडिज ग्रीन पार्क में किया ध्वजारोहण- अंजू पाण्डेय
बेटियाँ फाउंडेशन अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने 75 वी आजादी के अमृत महोत्सव को महत्वपूर्ण बताया इस दिन भारत अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त आजाद हुआ हमारा तिरंगा शान से लहराया l केसरिया शक्ति साहस सफेद शांति और हरा समृद्धि का प्रतीक है बीच में धर्म चक्र स्थित है इसलिए तिरंगा हमारे लिए गौरवशाली है हम भारतीयों का सम्मान है और इस बार महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि आजादी के 75 साल हो गए सरकार ने हर घर झंडा अभियान से बच्चे बच्चे के दिलो में देश भावना जगाई इस अवसर पर सेक्टर 4 कॉलोनी me सबके घर तिरंगे लगाए नीलू सुमन ने देशभक्ति प्रस्तुति दी और समस्त कॉलोनी का सहयोग रहा