संजय भूषण पटियाला को हितेन तेजवानी के हाथो मिला ‘वी बी मुंबई सेलेब्स अचीवर्स अवार्ड’
हिंदी और भोजपुरी फिल्मो सहित कई अन्य छेत्र में कई सालो से फिल्मो का प्रचार – प्रसार कर रहे पीआरओ संजय भूषण पटियाला को मुंबई में हुए ‘वी बी मुंबई सेलेब्स अचीवर्स अवार्ड’ में सम्मानित किया गया. इस अवार्ड शो के खास अतिथि टीवी के पॉपुलर एक्टर हितेन तेजवानी थे जिनके हाथो उन्हें सम्मानित किया गया.
https://www.instagram.com/reel/Cx0ZKMltWyV/?igshid=MWZjMTM2ODFkZg==
आपको बता दे की इस अवार्ड शो के साथ एक फैशन वाक शो का आयोजन भी किया गया था. अवार्ड शो के साथ साथ फैशन वाक के इस इवेंट में संजय भूषण पटियाला ने इवेंट का पूरा प्रचार प्रसार संभाला. एक्टर हितेन तेजवानी सहित अवार्ड शो की आयोजक कर्ता वृंदा भंडारी ने भी संजय भूषण पटियाला का सम्मान किया. इस खास कार्यक्रम के दौरान आदिल खान दुर्रानी, प्रणव वत्स, और अनवर शेख भी शामिल हुए