रितेश पांडे, ऋचा दीक्षित की ‘महावर’ रोमांटिक सांग ‘काम कभी न ऐसा किया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज
रितेश पांडे, ऋचा दीक्षित की फिल्म महावर का गाना "काम कभी ना ऐसा किया" हुआ रिलीज
भोजपुरी के सुपरस्टार रितेश पांडे और ऋचा दिक्षित की लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म महावर का गाना “काम कभी ना ऐसा किया” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि रितेश पांडे अपनी प्रेमिका ऋचा दिक्षित से किस देने की डिमांड कर रहे हैं जिसके उत्तर में ऋचा दिक्षित कहती हैं छी छी काम कभी ना ऐसा किया। रोमांटिक मिजाज में छेड़छाड़ वाले इस वीडियो सांग में रितेश पांडे देसी लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं सूट सलवार ड्रेस में ऋचा दिक्षित कयामत ढा रही हैं। गाने का पिक्चराइजेशन रिच लोकेशन पर किया गया है। इस गाने को गाया है रितेश पांडे और खुशबू तिवारी केटी ने। इस गीत को लिखा है यादव राज ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार ओम झा ने।
तन्वी मल्टीमीडिया बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म महावर के निर्माता दीपक शाह हैं। निर्देशक धीरू यादव हैं। पटकथा और संवाद धीर धीरेंद्र ने लिखा है। लेखक कृष्णा झा और तौहीद हैं। संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, अरविन्द तिवारी, यादव राज, अजीत मंडल, आशुतोष तिवारी, प्रकाश बारूद हैं। डीओपी सत्य प्रकाश हैं। म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है। इस फिल्म के स्टारकास्ट रितेश पांडे, चांदनी सिंह, ऋचा दीक्षित, संजय पांडेय, महेश आचार्य, गौरी शंकर, कल्याणी झा आदि हैं।