सबा खान का भोजपुरी गीत हम नाहीं रहब घूँघटवा में रिलीज होते ही हुआ पॉपुलर
सबा खान ने 'हम नाहीं रहब घुँघटवा में' चलाया कातिल अदाओं का जादू
पॉपुलर अदाकारा सबा खान इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं और अपनी अदा का जादू भी चला रही हैं। उनका जो भी गाना इन दिनों यूट्यूब पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से आ रहा है, उन सब में वे अपने अपनी मोहक अदायगी का जलवा बिखेर रही हैं। ऐसे में आज ही सबा खान के शानदार परफारमेंस से भरपूर भोजपुरी गीत हम नाहीं रहब घूँघटवा में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने की गायिका हैं अंकिता सिंह, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाया है। इस वीडियो सांग में अंकिता सिंह की मधुर आवाज और सबा खान की मोहक अदा ऑडियंस को खूब भा रही है। इस गाने को भरपूर प्यार मिल रहा है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत हम नाहीं रहब घूँघटवा में के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर अंकिता सिंह हैं। अदाकारा सबा खान हैं। गीत लिखा है गीतकार यादव राज ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है रोशन राज ने। वीडियो डायरेक्टर भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, एडिट मीट जी हैं। डीआई रोहित ने किया है। म्यूजिक वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।