इम्पावर फाउंडेशन द्वारा अनवरत चलाए जा रहे भोजन युक्त भारत अभियान
इम्पावर फाउंडेशन द्वारा अनवरत चलाए जा रहे भोजन युक्त भारत अभियान के तहत आज जर्मनी स्थित हमारी महनिय दानदाता श्रीमती एस्ट्रीड द्वारा दिए गए सहयोग से वाराणसी स्थित एक गरीब परिवार जिनके जवान पुत्र की दर्दनाक मौत के बाद असहाय हुए परिवार के वरिष्ठ एवं दिव्यांग सदस्यों को पर्याप्त मात्रा में सुखा राशन कम्बल एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया गया, तथा परिवार को शासन द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई एवं भविष्य में भी इम्पावर परिवार उनके साथ खड़ा रहेगा यह भरोसा दिया गया,यह भरोसा पा कर परिजनों में कई दिनों से उनके चेहरे एवं मन में व्याप्त निराशा के स्थान पर संतुष्टि का भाव दिखाई दिया। सशक्तिकरण के इस अल्प प्रयास में मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष राहुल मिश्रा, प्रीति मिश्रा प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर आकाश दास आदि लोग उपस्थित रहे