बरेका में 68वां रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

आज दिनांक 19 जनवरी 2024 को बरेका स्थित प्रेक्षा गृह में आयोजित 68वां रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर वर्ष 2022-23 के दौरान संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन, लोको उत्पादन में योगदान, राजस्व वृद्धि, जन सम्पर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले कुल 20 अधिकारियों-कर्मचारियों को महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही महाप्रबंधक ने बरेका के आठ अनुभागों-शॉपों को सामूहिक पुरस्कार भी प्रदान किया,  जिनमें सर्वोत्तम हाउस कीपिंग शॉप अवार्ड-लोको असेम्बली शॉप को, सर्वोत्तम कार्य प्रणाली शॉप अवॉर्ड – ट्रक मशीन शॉप को, सर्वोत्तम संरक्षा परफॉरमेंस शॉप अवॉर्ड-ट्रेक्‍शन असेम्बली शॉप को, सर्वोत्तम सर्विस शॉप अवॉर्ड – मेंटेनेंस एरिया–3 (एम.ए.-3) को, सर्वोत्तम स्टाकिंग वार्ड अवॉर्ड – टी.ओ.टी.-45 को, द्वितीय सर्वोत्तम स्टाकिंग वार्ड अवॉर्ड – जे.-56 को, सर्वोत्तम क्रय अनुभाग अवॉर्ड – क्रय अनुभाग -10 एवं क्रय अनुभाग-11 को एवं द्वितीय सर्वोत्तम क्रय अनुभाग अवॉर्ड – क्रय अनुभाग– 02 एवं क्रय अनुभाग– 08 को दिया गया ।
बरेका में 68वां रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
बरेका में 68वां रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
व्यक्तिगत पुरस्कार की श्रेणी में श्री मुकेश ओझा, उप यांत्रिक इंजीनियर/ प्रोग्रेस, श्री राजेश कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी, श्री विजय प्रकाश कुमावत, डी.बी.एम., डॉ . बिपिन कुमार श्रीवास्तव, सहायक यांत्रिक इंजीनियर/प्रशिक्षण, श्री सुनील कच्छप, मशीनिष्ट,-।।, श्री दिग्विजय वत्सल, इलेक्ट्रीशियन-।, श्री शहंशाह अंसारी, पेंटर-।।, श्री संजीव कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, श्री अमित सिंह, जूनियर इंजीनियर/ड्राइंग इलेक्ट्रिकल, श्रीमती अमिता कुमारी, तकनीशियन-।।।, श्री विष्णु कुमार मीणा, तकनीशियन-।।, श्री पी.सी.शर्मा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, श्री अनूप सिंह वत्स, संरक्षा अधिकारी, श्री भूपेन्द्र  कुमार, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक/आयात-।, श्री राजेश कुमार, मुख्यर डिपो सामग्री अधीक्षक, श्रीमती प्रिया लता, कनिष्ठ लेखा सहायक, श्री सुकेस जी आनन्द, स्नातकोत्तर अध्यापक-भौतिकी विज्ञान, श्री अरूण कुमार, लैब टेक्नीशियन, श्री अरविन्द कुमार सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/कार्य, श्री के.के.सिंह, निरीक्षक को उनके उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवाओं के लिए रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस दौरान बरेका सांस्कृतिक संस्थान द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देश के अनुसार रेल सेवा पुरस्कार अपने नये स्वरूप के कारण कम लोगों को पुरस्कृत किया गया है, लेकिन इससे अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योगदान को कमतर नहीं आंका जा सकता है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को बधाई देने के साथ ही उन्होंने कहा कि ये अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणाश्रोत है। अपने संबोधन में कहा कि भारतीय रेल के मौजूदा ढांचे को, बेहतर बनाने के दिशा में, महत्वपूर्ण योगदान देते हुए, बरेका ने, अपनी स्थापना से ही सक्रिय रहते हुए, दिसंबर 2023 में दस हजारवाँ लोकोमोटिव निर्मित किया।
बरेका, भारतीय रेलवे के लिए, लगातार राजस्व अर्जित करने वाली एक अद्वितीय इकाई है। बरेका को वर्तमान वित्त वर्ष में, मोजाम्बिक निर्यात के लिए, 3300 अश्व शक्ति के 10 केप गेज लोकोमोटिव का आदेश, मेसर्स राइट्स के माध्यम से प्राप्त हुआ है। इस वित्त वर्ष में, निर्यात के लिए 2 उच्च अश्व शक्ति ब्रॉड गेज लोकोमोटिव, को स्टैन्डर्ड गेज में परिवर्तित किए जाने का आदेश भी मिला है। साथ ही, इस वित्तीय वर्ष में, अब तक, हमने, गैर रेलवे ग्राहकों को एक करोड़ तिरसठ लाख के, पूर्जों की आपूर्ति की है।
पिछले वित्त वर्ष की तुलना में, ऊर्जा खपत में, 21% की कमी आई है। कुल ऊर्जा खपत में, सौर ऊर्जा की भागीदारी 22% है तथा सौर ऊर्जा उत्पादन में, 1% की वृद्धि हुई है। रेल लाभार्थियों को, बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु, बरेका चिकित्सालय को, अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित किया जा रहा है। जिससे मरीजों को और बेहतर चिकित्सालय सुविधा, बरेका चिकित्सालय में ही उपलब्ध कराई जा सके। भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए, आगे की रणनीति भी अपनायी जा रही है तथा चिकित्सा‍ सुविधा को बेहतर बनाने के लिए, माड्यूलर ओटी एवं डिजास्टर वार्ड का कार्य निर्माणाधीन है।
देश की युवाशक्ति को सक्षम बनाने हेतु, बरेका कटिबद्ध है। इस उद्देश्य से, रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत, 18 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के, 10वीं पास युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सतर्कता विभाग द्वारा वर्ष के दौरान, 6 प्रणाली सुधार जारी किए गए। इन प्रणाली सुधारों के लागू होने से, बरेका की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ी है। हमारे लिए गौरव की बात है कि, खेलकूद के क्षेत्र में भी बरेका परिवार के सदस्यों ने, इस वर्ष अनेक कीर्तिमान रचे।
इस अवसर पर बरेका के समस्त प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती नीलिमा पांडा, उपाध्यक्षा श्रीमती गौरी श्रीवास्तव एवं पदाधिकारीगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन के साथ बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त् सचिव तथा सदस्यगण, ओ.बी.सी. एवं एस.सी.-एस.टी. के पदाधिकारी उपस्थित थे । स्वाबगत संबोधन बरेका के मुख्य  जन सम्पर्क अधिकारी श्री विजय, धन्यवाद ज्ञापन जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार एवं संचालन श्री अमलेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *