माही श्रीवास्तव और आरोही भारद्वाज का नया सांग ‘सुरतिया जान मार लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज
'सुरतिया जान मार लागेला' में दिखा माही का पति प्रेम
भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार अभिनेत्रियों की लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ा गया है। इनका को भी फोटो या वीडियो हो इसका इंतजार इनके फैंस को रहता है। जी हां हम बात कर रहे हैं सुपरहॉट और बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की। जिन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इन्होंने अभी तक जितने भी वीडियोस में काम किया हैं वो बेमिसाल है। इनके परफॉर्म किए हुए सांग कुछ ही दिनों में मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाते हैं। अब इनका नया सांग ‘सुरतिया जान मार लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया हैं। सांग को सिंगर आरोही भारद्वाज ने अपनी खास आवाज में गाया है।
सांग में एक बार फिर से माही ने अपनी कातिलाना अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। सांग में माही का फिलोरा प्रिंट वाली साड़ी में खूब जाच रही हैं। माही सखियों को बता रही है कि क्या क्या बड़ाई करू अपनी पति की। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘सुरतिया जान मार लागेला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर आरोही भारद्वाज, लिरिक्स गौतम राय (काला नाग), फीचर माही श्रीवास्तव, म्यूजिक प्रियांशू सिंह, निर्देशक गोल्डी जैसवार, कोरियोग्राफर गोल्डी एंड बॉबी, एडिटर मीत जी हैं।
बता दे कि हाल ही में माही दुबई से लौटी हैं। वे दुबई में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की आगामी भोजपुरी फिल्म पंख का पहला शेड्यूल खत्म करके भारत आई हैं। इस फिल्म में महीन के अलावा संजय पांडेय,संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, श्वेता महारा, आयशा कश्यप, माही श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा हैं। पंख के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं, जबकि निर्देशक पराग पाटिल ने हैं। फिल्म का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है।