12 घंटे तक भारी पड़े रिषभ कश्यप गोलू, ‘मुझसे शादी करोगी’ के ट्रेलर का मचा तांडव
दशहरे के शुभ अवसर पर आज 3 भोजपुरी फिल्मों का ट्रेलर रिलीज किया गया है। तीनों फिल्मों के ट्रेलर में से तीनों फिल्मों के ट्रेलर में से रिषभ कश्यप गोलू ने बाजी मारी है। पिछले 12 घंटों से गोलू की फिल्म मुझसे शादी करोगी का ट्रेलर बढ़त बनाए हुए हैं यानि कि दोनों फिल्मों ट्रेलर पर भारी पड़े हैं रिषभ कश्यप गोलू। कह सकते हैं दर्शक गोलू को अपना प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं।
इस फिल्म में रिषभ कश्यप गोलू के साथ बंगला अदाकारा बिब्रिति चटर्जी स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर में गोलू के पिता अपने बेटे से परेशान दिखाई दे रहे हैं क्योंकि वो न तो काम करता है और ना ही पढ़ाई पर ध्यान देता है। उसके पिता उसकी शादी करना चाहते हैं। जिसके लिए वो उसको कई लड़कियां दिखते है, लेकिन उसका दिल बिब्रिति चटर्जी पर आ जाता है। अब उसको पाटने के लिए गोलू क्या क्या करता है। जब साथ मिल भी जाता है तो रिषभ झूठ सामने आ जाता है यही फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है।
ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फ़िल्म सत्या के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने यह एक्शन लव स्टोरी वाली भोजपुरी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ निर्देशित की है। श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म मुझसे शादी करोगी की शूटिंग सूरत में भव्य रूप से की गई है। फ़िल्म के निर्माता राधेश्याम जीवराजजी, लोहार गजानंद लाल सिंह चौहान, दिनेश अध्यप्रसाद तिवारी हैं। इस फ़िल्म मे रिषभ कश्यप गोलू और बंगला अदाकारा विवृति चटर्जी की जोड़ी दिखेगी।
फ़िल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।फिल्म मुझसे शादी करोगी एक टीन एज लव स्टोरी पर बेस्ड है और स्क्रिप्ट की मांग के अनुसार रिषभ कश्यप गोलू को कास्ट किया गया। इस फिल्म के हीरो और हिरोईन दोनों किरदार में एकदम फिट बैठ रहे हैं। दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आने वाली है। फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर तथा संगीतकार राजेश झा हैं। गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी, यादव राज, सन्तोष उत्पाती हैं। छायांकन इमरान, मारधाड़ हीरालाल यादव, संकलन दीपक जौल का है। असिस्टेन्ट डायरेक्टर इमरान अली, प्रोडक्शन मैनेजर अरशद शेख पप्पू और आर्ट डायरेक्टर संजय कुमार हैं। कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह हैं।
इस फ़िल्म को लेकर सभी को बहुत उम्मीदें हैं। सलमान खान की फ़िल्म मुझसे शादी करोगी से इसकी तुलना के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि हमारी फ़िल्म की कहानी अलग है। सिर्फ टाइटल एक तरह का है, फ़िल्म का सब्जेक्ट और कहानी बिल्कुल डिफ्रेंट है। फ़िल्म के म्यूज़िक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।