पृथ्वी तिवारी की फिल्म “छाया” की एडिटिंग मुंबई शुरू हुई।

मुंबई। प्रग्या मैटिक फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “छाया” की एडिटिंग आई फोकस स्टूडियो अँधेरी मुंबई शुरू हो गई है। इस भोजपुरी फिल्म में पृथ्वी तिवारी और रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में कुल सात गाने हैं और जिस की शूटिंग कुशीनगर उत्तर प्रदेश में हुई है, जिससे स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी अवसर मिला है। अभिनेता पृथ्वी तिवारी की यह दूसरी भोजपुरी फिल्म है जिस की पूरी शूटिंग पूरी हो कर मुंबई में पोस्ट प्रोडक्शन के फेज में है। पृथ्वी तिवारी की पहली फिल्म ”गुम है किसी के प्यार में” की डबिंग मुंबई में चल रही है जिस का टीजर 5 अगस्त को पृथ्वी तिवारी के जन्मदिन पर रिलीज हो सकता है। दोनों फिल्में पृथ्वी तिवारी के दिल के करीब है और दोनों फिल्मों से बहुत उम्मीद है।
फिल्म के निर्माता गौरव छाबड़ा ने बताया कि कुशीनगर की खूबसूरत लोकेशन ने फिल्म को एक अनोखा और आकर्षक रूप दिया है। फिल्म में सात गाने है और संगीत मधुकर आनंद और रवि राज दीपू ने दिया है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए निर्माता गौरव छाबड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की सब्सिडी नीति के कारण फिल्म को अच्छा समर्थन मिला है। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। दर्शकों को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं और निर्माताओं ने फिल्म को जल्द से जल्द दर्शकों के सामने पेश करने का वादा किया है।फिल्म “छाया” के निर्माता गौरव छाबड़ा और प्रियंका छाबड़ा है ,निर्देशक जसपाल ,डीओपी कृष्णा पाण्डेय, प्रोजेक्ट डिजाइनर संदीप मिश्रा कथा संदीप मिश्रा ,पटकथा संवाद संजय तिवारी, चंदन सिंह, संगीत मधुकर आनंद, रवि राज दीपू ,गीतकार रवि राज दीपू, प्रमोद पाण्डेय, संदीप मिश्रा ,कास्टिंग डायरेक्टर रमेश यादव और पीआरओ संजय भूषण पटियाला है।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार है – पृथ्वी तिवारी, रक्षा गुप्ता,अंशु तिवारी, देव सिंह ,अनूप अरोरा ,रोहित सिंह मटरु, अशोक गुप्ता, टी एन त्रिपाठी,प्रमोद पाण्डेय, अनुपमा यादव, मनोज द्विवेदी, रमेश यादव, रवि राज दीपू,अंशु तिवारी ,इंद्रसेन यादव ,रोहित श्रीवास्तव, विनोद तिवारी और चेतन सिंह है।
#prithvitiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *