पावरस्टार पवन सिंह के साथ स्मृति सिन्हा की जोड़ी और केमिस्ट्री कर रही है कमाल हर सॉन्ग ट्रेंडिंग नंबर वन पर।
भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा स्मृति सिन्हा और पावरस्टार पवन सिंह की जोड़ी आजकल सुर्खियों में है। स्मृति सिन्हा बैक टू बैक पवन सिंह के साथ काम कर रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री और जुगलबंदी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है।इन दिनों पवन सिंह के साथ स्मृति सिन्हा का गीत “साड़ी से ताड़ी” यूटयूब पर ट्रेंडिंग नंबर वन सांग बना हुआ है जिसे मात्र छः दिनों में 10मिलियन से ज्यादा दर्शकों का प्यार मिल चुका है।
आपको बता दें कि स्मृति सिन्हा ने जब से भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह के साथ कमबैक किया है, उनके प्रोजेक्ट्स वायरल हो रहे हैं। इन दोनों सितारों की जोड़ी लंबे समय के बाद शुभ लाभ फिल्म्स के होली सॉन्ग ” व्हाइट व्हाईट लहंगा ” में दिखाई दी जिसमे स्मृति का बदला हुआ अंदाज़ दर्शको को बहुत पसंद आया। होली का ही दूसरा म्युज़िक वीडियो ‘फलाना बो फरार भईली’ यूट्यूब चैनल पवन सिंह ऑफिसियल से रिलीज़ होते ही ट्रेंडिंग नंबर वन पर चला गया था । होली के एक हप्ते बाद तक नम्बर वन ट्रेंडिंग में था। इस गाने ने रिलीज होने के बाद तो इतिहास बना दिया था।
इन तीनो गानों के बाद अब इनकी जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. जी हां, पवन सिंह और स्मृति सिन्हा जल्द ही यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही दो फिल्मों में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग लंदन में हुई है और कुछ मुम्बई में होने वाली है। स्मृति सिन्हा इन दिनों चंदन उपाध्याय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘हर हर गंगे’ के शूटिंग में वयस्त है । फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल वाराणसी के कई लोकेशनो पर की जा रही है.
सूत्रों का कहना है कि पवन सिंह और स्मृति सिन्हा स्टारर इस फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ गंगा अभियान से प्रेरित है.
अभिनेत्री स्मृति सिन्हा का कहना है कि ‘फिल्म ‘हर हर गंगे’ जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा होना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है. आजकल भोजपुरी सिनेमा में भी कंटेंट पर आधारित कहानियां कही जा रही हैं यह एक ऐसा ही सिनेमा है।
पवन सिंह का रोल इस फ़िल्म में उनके फैंस के लिए सरप्राइज पैकेज होगा वहीं स्मृति अपने किरदार को लेकर भी काफी उत्साहित है। फ़िल्म मनोरंजक होने के साथ साथ एक जरुरी सन्देश भी देती है।”