मॉडल/एक्ट्रेस सरिता श्रीवास्तव ने महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में अपना सहयोग प्रदान करके काशी का नाम रौशन किया
सरिता श्रीवास्तव को महाराजा अग्रसेन लाईफ टाइम अचीवमेंट गोल्डन अवॉर्ड का सम्मान भी मिला
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशलन फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि मॉडल/एक्ट्रेस सरिता श्रीवास्तव का जितना प्यारा नाम है वैसा ही प्यारा काम है।
उन्होंने हमारे फ़िल्म फेस्टिवल में पूरे लगन कर्मठता के साथ जो सहयोग किया है वो बहुत ही सराहनीय है और बधाई की पात्र हैं। सरिता श्रीवास्तव एक अच्छी मॉडल/एक्ट्रेस के साथ साथ एक बेहरीन और नेक दिल इंसान भी है.
सरिता श्रीवास्तव बनारस की रहने वाली है जो कि भोलेबाबा के सबसे पसंदीदा जगह में से है। सरिता श्रीवास्तव ने बहुत से वीडियो एलबम में मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ काम कर चुकीं है। शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है, प्रिंट शूट भी कर चुकी है और मॉडलिंग के बहुत से शो कर चुकी है.
बहुत से रियलिटी शो में जज रह चुकीं है, वाराणसी दूरदर्शन में अस ए एक्ट्रेस काम करती है। सरिता श्रीवास्तव मिस बेस्ट कैटवॉक ऑफ मिस्टर एंड मिस बनारस 2006 का टाइटल अपने नाम किया है, मिसेज फैशन आइकॉन उत्तर प्रदेश 2021 की विजेता भी है। और डेटॉल हैंडवाश कंपनी की तरफ से सरिता को सम्मानित भी किया गया है और भी और दूरदर्शी पत्रिका की तरफ़ से भी सम्मान मिला है ऐसे ही बहुत से सम्मान मिल चुके है, कई संस्था से सरिता को बेस्ट मॉडल/एक्ट्रेस का सम्मान मिल चुका है और साथ ही उनके अच्छे कार्यों के लिए फ़िल्म फेस्टिवल के माध्यम से महाराजा अग्रसेन लाईफ टाइम इंटरनेशनल अचीवमेंट गोल्डन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। आशा है कि आगामी फ़िल्म फेस्टिवल में इसी तरह से सहयोग प्रदान करती रहेंगी। महाराजा अग्रसेन फ़िल्म फेस्टिवल की पूरी टीम की तरफ़ से ढेर सारी शुभकामनाएं सरिता श्रीवास्तव जी को।