प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘ओढ़नी करिया’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया

भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो एल्बम में अपने आवाज का जादू बिखेर रही सिंगर प्रियंका सिंह की गायकी का कोई जवाब नहीं। वह अपनी आवाज में जब भी कोई गाना गाती हैं तो हर किसी का मनमोहित हो जाता है। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदाकारी और नृत्य की जितनी तारीफ किया जाय वह कम ही होगा। वह अपनी कातिल अदाओं का बिजली गिरा कर सबको मंत्र मुग्ध कर देती हैं। ऐसे में सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत ‘ओढ़नी करिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। जिसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। वह ग्रीन कलर के कलरफुल ब्लाउज और गोल्डन कलर की साड़ी पहने कयामत ढा रही है और शमां बांध रही है। इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है, जोकि सुनने में बहुत मधुर लग रहा है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव शौक श्रृंगार करके मोबाइल में कुछ देख रही है कि तभी पीछे से उनका पति अमन झा परदेस से वापस आकर घर में एंट्री करता है। उसे देखकर माही बहुत खुश होती है और मोबाइल में काला सूट दिखाते हुए कहती है कि…
‘आवतारा पिया तू त कइके नोकरिया, खूबे झमकाइब हम बनिके शहरिया, लईहा काला काला शूट हो ओढ़नी करिया, लईहा काला काला शूट हो ओढ़नी करिया…’

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव काफी एक्साइटेड है। उन्होंने कहा कि ‘यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है’ क्योंकि इसका बोल मुझे बहुत अच्छा लगता है। इस सांग का फिल्मांकन भी बहुत बेहतरीन किया गया है। इस गाने में काम करने में मुझे बहुत मजा आया। मैं अपने फैंस और ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं, जो इस गाने को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को भी बहुत-बहुत धन्यवाद। उम्मीद है कि यह गाना जल्दी ही मिलियन क्लब में शामिल हो जाएगा।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘ओढ़नी करिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। उनके साथ अमन झा ने पति का रोल बखूबी निभाया है। इस गाने को गीतकार महेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *