नासमझी से किया कम उम्र में विवाह फिक्स
बेटियां फाउंडेशन ने 17 साल की बच्ची की शादी फिक्स होने पर मातापिता को बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए कई दिन कॉउंसिललिंग की जिससे मातापिता को अपनी गलती का अहसास हुआ और शादी स्थगित की साथ ही बिटिया की पढ़ाई जारी रखने का आश्वासन भी दिया। अध्यक्ष अंजू पाण्डेय के अनुसार बाल विवाह, बाल श्रम के कारण जो सामने आ रहे हैं इसमें सबसे बड़ा रोल अशिक्षित होना है व कहीं गरीबी कहीं मजबूरी भी साथ है।जरूरत है ऐसे परिवार का साथ देने, उन्हें जागरूक करने की, ताकि वे किसी भी परिस्थिति में कम उम्र में बच्ची की शादी का विचार मन मे न लाएँ। बालविवाह किया जाना अपराध ही नही बेटी व परिवार के भविष्य से खिलवाड़ है ।