मदर्स डे पर मां को शत शत नमन🙏🏻🌹 बेटी का एक पत्र मां के नाम

मां ने उन सभी बच्चो को जन्म दिया है जो इतिहास में, विश्व में महान व्यक्तियों में जाने जाते है । मां से बढ़कर दुनिया में कोई नही, हम और आप उसी की देन है तो मां की पूजा, उसको सम्मान देने में हम पीछे क्यों रह जाते हैं।

मां जब साथ होती है तो घंटो बातें, कुछ मस्ती, कुछ नई सीख, दादी मां के नुस्खे, कुछ संस्कार परंपराओं की दुहाई देती है लेकिन मां के ना रहने पर सिर्फ एक याद, उनसे बिछुड़ने पर आंखो में आंसू ही रह जाते हैं

दुनिया में मां की जगह कोई नहीं ले सकता

मदर्स डे पर
मां को शत शत नमन

मां आपके जैसा जीवन में कोई नहीं आप एक ईश्वरीय उपहार हैं । जहां में आपसे ज्यादा कोई नही।
मां की ममता की छांव में प्रेम है अविराम है, मां से बढ़कर ना कोई धाम है

मां का बच्चो के लिए समर्पण

मदर्स डे पर मां को शत शत नमन
मदर्स डे पर
मां को शत शत नमन

मां आपने हमे जीवन देकर कई पीढ़ियों तक अपनी छाप छोड़ दी है ।सबके लिए सोचना अपनी बात को कष्ट सहकर भी पूरा करना, हर बच्चे को बराबर प्यार देना, अपने दुख को भूलकर बच्चों के सुख की कामना करना ऐसी थी मेरी मां

तेरे आंचल में बीता मेरा बचपन, तुझ से ही तो जुड़ी हुई हर धड़कन, कहने को तो सब कहते हैं, पर मेरे लिए आप ही है भगवान , मां।
सृष्टिकी सबसे सुंदर रचना है मां, मां ही सुंदर मां ही ममता, मां ही शक्ति मां ही गौरव, मां से ही सार्थकता मां ही धड़कन, मां ही ईश्वर की सबसे सुंदर रचना।
मां मेरी प्यारी मां

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं

मां अपनी ममता, अपना प्यार जीवन भर बच्चो को देती है उसके लिए अपना सुख, अपने शौक, सब खत्म कर देती है
और अंत में जीवन के आखिरी पड़ाव पर मां के साथ ऐसा पल आता है जब उसे किसी सहारे की, अपनो के साथ की, परिवार के प्यार की जरूरत होती है तब बच्चो को उनके साथ होना चाहिए ताकि मां का आशीर्वाद हमारे साथ रहे।
मां आप का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *