राकेश तिवारी और नेहा राज के नए भोजपुरी ‘करिया मोर बलमुआ’ में सिमरन श्रीवास्तव ने उड़ाया गर्दा
भोजपुरी संगीत की दुनिया में बतौर सिंगर राकेश तिवारी और नेहा राज अपनी मधुर आवाज से तहलका मचा रहे हैं। वे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कर्णप्रिय सिंगिंग के दम पर भोजपुरिया संगीतप्रेमियों के मन में अपनी एक खास पहचान बना ली है। जिसका नतीजा है कि दर्शकों को उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। जब-जब उनका कोई गाना रिलीज होता है तो दर्शक उसे हाथों हाथ लेते हैं। ऐसे में राकेश तिवारी और नेहा राज के स्वर में गाया हुआ भोजपुरी सांग ‘करिया मोर बलमुआ’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस सिमरन श्रीवास्तव ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया है। इस गाने के वीडियो में सिमरन श्रीवास्तव ने अपने एक्सप्रेशन और अदाओं से लोगों का दिल ही जीत लिया है। उनकी अदाएं भोजपुरिया दर्शकों को दीवाना बना रही हैं। इस गाने का बोल बड़ा प्यारा है। राकेश तिवारी कहते हैं कि ‘रही बहरा त घरवा बसा लेहलु, केहू दूसरा के सेनुरा सजा लिहलु… चुनरी बिहउति ओढ़ले फोटो जयमाला वाला, देखनी त जिउवा हहरि गइल…’ तो सिंगर नेहा राज कहती हैं कि ‘तउवउ के पेनिया से करिया मोर बलमुआ, करम जरि गइल…’ यह गाना देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने के वीडियो को बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है और वीडियो में एक्टर और एक्ट्रेस की केमिस्ट्री सुपर से ऊपर वाली है। गाने के बीच बीच में राकेश तिवारी भी नजर आ रहे हैं। इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सिंगर राकेश तिवारी और नेहा राज ने गाया है, वही इसके लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक बिट्टू विद्यार्थी ने ही दिया है। वीडियो निर्देशन रवि पंडित ने किया है। एडिट दीपक पंडित, कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता और डीआई रोहित ने किया है।