दिव्या क्रिएशन कंपनी की तरफ़ से डांस, एक्टिंग और मॉडलिंग वर्कशॉप का समापन समारोह
दिव्या क्रिएशन कंपनी की तरफ़ से डांस,एक्टिंग और मॉडलिंग वर्कशॉप का 5 जून से 15 जून 2022 तक लिटिल स्टार्स स्कूल नगवा वाराणसी में आयोजन किया गया था, ये वर्कशॉप ख़ास कर आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चो के लिए रखा गया था। इस वर्कशॉप को स्पॉन्सर किया था ए के इंफ्राड्रीम लिमिटेड कम्पनी ने। वर्कशॉप के आखरी दिन 15 जून को भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सारे बच्चों ने जो सिखा है वर्कशॉप में उसे परफॉर्मेंस करके दिखायेंगे। किसी बच्चे ने नाटक में भाग लिया, किसी ने डांस में, कोई मॉडलिंग में , सारे बच्चों ने बहुत ही खुबसूरत परफॉर्मेंस करके दिखाया उसके बाद सारे बच्चों को चीफ गेस्ट और उनके टीचर्स के द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया गया और दिव्या क्रिएशन की डॉयरेक्टर सरिता श्रीवास्तव जो की ख़ुद एक मॉडल भी उनके द्वारा सारे टीचर्स को और गेस्ट को सम्मानित किया गया,शो की चीफ गेस्ट थी कंचन सिंह और बतौर गेस्ट लॉयन हज़ारी नारायण शुक्ला, रजनी जायसवाल जी थी। दिव्या क्रिएशन के ऑर्गनाइजर गौरव कुमार मिश्रा,मोहन कुमार मिश्रा, निशांत सिंह, अगस्त कुमार, पवन कुमार चौधरी, आकाश उपाध्याय,आशा पांडेय जी का वर्कशॉप में विशेष सहयोग रहा।