यश कुमार को सुनील धारिया ने किया साईन, जल्द शुरू होगी शूटिंग
भोजपुरी सिनेमा के वर्सटाइल एक्टर यश कुमार को कुशल निर्देशक सुनील धारिया ने साईन किया है, जल्द इसकी शूटिंग शुरू होगी। फ्लाइंग सौसर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के निर्माता कौसर खान और सह निर्माता विनोद बिष्ट हैं। फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है, इस अनाम फिल्म में केंद्रीय भूमिका में यश कुमार हैं, जो काफी अलग किरदार में अपने फैंस को दीवाना बनाएंगे। जैसे अन्य फिल्मों में यश कुमार अपने अलग-अलग किरदार व आदायगी से दर्शकों का मन मोह लेते हैं, वैसे ही इस फिल्म से भी वह दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ेंगे। फिल्म के बाकी कलाकारों के बारे में आपको जल्द अपडेट किया जाएगा।
फिल्म निर्माता कौसर खान ने कहा कि सुनील धारिया के निर्देशन में एक बेहतरीन फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें केंद्रीय भूमिका में यश कुमार हैं। हमारी कहानी और हीरो के किरदार में यश कुमार एकदम फिट बैठ रहे हैं। हमारी फिल्म की कथा पटकथा व संवाद दर्शकों को खूब भाएगा। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फिल्म से
ऑडियंस का फुल इंटरटेनमेंट होगा। हम फिल्म के शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगे।
फिल्म के हीरो यश कुमार ने बताया कि सुनील धारिया कमाल के मेकर हैं। उनका विज़न एकदम क्लियर होता है और वह एक्टर्स को जिस तरह अपने सिनेमा में पेश करते हैं मैं इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए सब्र नही कर पा रहा हूँ।
डायरेक्टर सुनील धारिया ने कहा कि यश कुमार मेरी अगली फिल्म करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस फ़िल्म में उनका रोल बाकी किरदारों से काफी अलग है हम बहुत जल्द इसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं।