अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने की नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री श्री माधव कुमार नेपॉल से मुलाकात
सिनेमा जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने नेपाल के लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री श्री माधव कुमार नेपॉल जी से मुलाकात की और उनसे कई मामलों पर बातचीत की। सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने वाली पाखी हेगड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है “भोजपुरी भाषा की बात ही कुछ और है “का हो ठीक बाड़ा”….. इन शब्दों के साथ नेपाल के लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री श्री माधव कुमार नेपॉल जी से डिनर पर मुलाक़ात हुई। उन्होंने जब अपनी बातचीत में भोजपुरी का तड़का लगाया तो सच मे बहुत अच्छा लगा।”
जब नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री श्री माधव कुमार ने पाखी हेगड़े से भोजपुरी में हाल चाल पूछा – YouTube
येलो कलर के ड्रेस मे पाखी हेगड़े काफी खूबसूरत लग रही हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड और भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री पाखी हेगड़े कुशीनगर महोत्सव की ब्रांड एंबेसडर भी है, जहां उन्हें सम्मानित किया गया। पाखी हेगड़े ने प्रतिभाशाली स्पोर्ट्स गर्ल्स को सम्मानित किया और खेल में लड़कियों के टैलेंट को देखकर वह अभिभूत रह गईं। उन्होंने तमाम खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की, उन्हें सम्मानित किया और सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पाखी हेगड़े की हिट और हॉट जोड़ी ने यूटयूब पर लगातार गर्दा उड़ाया है। इस जबरदस्त जोड़ी के 3 धमाकेदार सांग जवानी जर्दा के पान, ‘बंगालनियां’ और नाच की मल्किनिया से हंगामा मच गया है. पाखी हेगड़े वर्षों बाद भोजपुरी गाने में नजर आ रही हैं और लोगों ने उन के डांस को खूब एन्जॉय किया है।