सर्वेश सिंह और लवली काजल का भोजपुरी लोकगीत ‘कपरा में परल बा रूसी’ है कमाल धमाल, शिल्पी राज की आवाज छाई
भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेनिंग सिंगर शिल्पी राज और सर्वेश सिंह का नया भोजपुरी लोकगीत ‘कपरा में परल बा रूसी’ इलाज के साथ ही धमाल मचा रहा है। इस सांग में अभिनेत्री लवली काजल के लटके झटकों ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। इस गाने में सिचुएशन के आधार पर पति-पत्नी के मीठे कहा-सुनी पर ताना बाना बुनकर बहुत ही प्यारा भोजपुरी लोकगीत ‘कपरा में परल बा रूसी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। पॉपुलर सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज के मधुर स्वर में यह सांग गाया हुआ है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस लवली काजल ने सर्वेश सिंह के साथ गजब का युगलबंदी किया है। देसी लुक में कलर फुल ब्लू साड़ी पहने बिजली गिरा रही हैं। उनका डांस मूमेंट और अदाकारी कमाल का है। वह सबका दिल लूट ले रही है। इस गाने के वीडियो की शुरुआत ही गाँव की छटा से मन मोह लेता है। वीडियो में दिखाया गया है कि शादीसुदा लवली काजल देसी स्टाइल में साड़ी पहने दुआर बुहार रही हैं और पति सर्वेश सिंह साईकिल साफ करके बाजार जाने वाले हैं। यह देखकर लवली काजल उनके पास आती हैं और अपने पति सर्वेश से शैम्पू की बोतल खरीद कर ले आने की बात कहती हैं तो इस पर सर्वेश सिंह चिढ़ाते हुए लवली काजल से कहते हैं कि ‘तेल गमकउआ मांगेलु ए फुहरो, देखला में लागेलु साचहु छछुनरो… कहिया के नहाइले हउ ए दादा… तेल गमकउआ मांगेलु ए फुहरो, देखला में लागेलु साचहु छछुनरो…’ लवली काजल कहती हैं कि ‘जा तानी बजारे त ले ले आईब कीन के, जिन करब कंजूसी… खुभुर खुभुर सइयां जी खजुआवत तानी रात भs, कपरा में परल बाटे रूसी…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत यह भोजपुरी लोकगीत ‘कपरा में परल बा रूसी’ का ऑडियो और वीडियो बार बार देखने व सुनने लायक है। शहर में रह रहे लोग जब यह वीडियो सांग देखेंगे तो जरूर उन्हें अपने अपने गाँव की याद ताजा हो जाएगी। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार की यही खूबी है कि वे गाँव की भोजपुरिया माटी की खुशबू को गानों के जरिये जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जिससे भोजपुरिया माटी से जुड़े गीत-संगीत आज की युवा पीढ़ी भी सुनें और जाने। लोकगीत ‘कपरा में परल बा रूसी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज के मधुर स्वर में गाये इस गीत के वीडियो में एक्ट्रेस लवली काजल और सर्वेश सिंह ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है। गीतकार पवन राजा, संगीतकार राज गाजीपुरी, डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर दीपक पंडित हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।