मानव उत्थान सेवा समिति की शाखा बरेली में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हुआ समर कैंप का आयोजन
मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के दिशा निर्देशन में कार्यरत आध्यात्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से “समर कैंप” का आयोजन श्री हंस मंदिर शाखा बरेली में एक दिवसीय आयोजित हुआ। इस समर कैंप में मुख्य रूप से आश्रम प्रभारी साध्वी महात्मा अंकिता बाई जी द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे मे बताया गया और मन एकाग्र करने के लिए ध्यान साधना का प्रशिक्षण दिया गया।
संस्था निरंतर सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम करती रहती है इसी कड़ी में मानव उत्थान सेवा समिति शाखाबरेली में पूज्यनीय अंकिता बाई जी की अध्यक्षता में एक समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। समर कैंप में नृत्य, मेंहदी, कला, रंगोली, गायन, आदि प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया गया। समर कैंप के विजेताओं को पुरुस्कार भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
जिसमे मेंहदी मे युविका, नृत्य में गरिमा सिंह, अशेया, अरु मिश्रा
गायन में आदित्य, मसूमी व सार्थक , कला में सुनिधि, अभिषेक और यतेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। हिरदयांश, माही तन्वी, निमी गुप्ता,अभिनाश , युवराज, यतेंद्र, खुशी,वैष्णवी, सिमरन, इशिका एवं रिया द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। संस्था के महात्मा आदरणीय सुधर्मानंद जी ने अपने प्रवचन में बताया कि बच्चों में अध्यात्मिक भावना विकसित करना बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम का सफल संचालन यूथ कोऑर्डिनेटर लवी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री स्वतंत्र सिंह राणा, लक्ष्मी जी, देव सिंह,रजनीश जी, दिनेश मिश्रा, हिमाक्षी आदि का पूर्ण सहयोग रहा।