ऐ दीदी देवरा तोर’ में बेबी काजल को देख दर्शक हुए घायल
भोजपुरी फिल्म जगत की उभरती हुई एक्टर-सिंगर बेबी काजल अपनी बेहतरीन आवाज से लोगों को दीवाना बना जाती हैं. ऐसे में अब उनका एक नया भोजपुरी गाना ‘ऐ दीदी देवरा तोर’ का वीडियो सांग यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. लेकिन इस सांग को बेबी काजल ने नहीं गाया बल्कि उन्होंने सांग में अपनी लाजवाब परफॉर्मस देकर भोजपुरी म्यूजिक जगत की सुपरस्टार सिंगर खुशबू तिवारी KT की आवाज में चार चांद लगा दिए हैं. ये गाना रिलीज होते ही दर्शकों ने एक हाथोहाथ उठा लिया है.भोजपुरिया दर्शक इसे खूब देख व सुन रहे हैं। कुछ समय में गाने ने यूट्यूब पर रफ्तार पकड़ ली है। सांग तेजी से वायरल हो रहा है। ‘ऐ दीदी देवरा तोर’ को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है.
Link: https://youtu.be/N0ShWUzYiHU
हालही में बेबी काजल को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी का साथ मिला है. उन्होंने इस म्यूजिक कंपनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. इस कंपनी के यूट्यूब चैनल इससे पहले भी बेबी काजल के कई गाने रिलीज किये जा चुके हैं। भोजपुरिया दर्शक और उनके फैंस सिंगर खुशबू तिवारी KTकी आवाज और बेबी काजल की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. वो इस गाने के कमेंट बॉक्स में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
गौरतलब है कि खुशबू तिवारी की भोजपुरिया दर्शकों के बीच में एक लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है.जिसका फायदा उनके द्वारा गाए गानों को हमेशा ही मिलता रहता है.
बता दें कि भोजपुरी गाना ‘ऐ दीदी देवरा तोर’ को सिंगर खुशबू तिवारी KT ने गाया है और लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. निर्देशक आर्यन देव ने किया है. डीओपी राजेश राठौर, रवि राठौर, एडिटिंग मीत जी, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी है। इस सॉन्ग के सभी राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास हैं.
गौरतलब है कि एक्टर-सिंगर बेबी काजल का ये कोई पहला गाना नहीं है बल्कि इससे पहले भी वो कई गाने गा चुके हैं,और परफॉर्म भी कर चुकीं हैं. जिसके वीडियो भी इंटरनेट पर धमाल मचा चुके हैं. इसमें ‘आधी आधी रतिया में’, ‘लेले चला ए बलमुआ’, ‘धरी ना अकवारी ए बलमुआ’ और ‘सईया बाड़े चाईना बॉर्डरवा’ जैसे गाने शामिल हैं. उनके इन सभी गानों को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.