Khushbu Tiwari KT का नया गाना ‘पान के पतईया’ रिलीज, Saba khan ने किया धमाल
खुशबू तिवारी और सबा खान का मस्तीभरा सांग ‘पान के पतईया’ ने मचाया तहलका
यूट्यूब पर छाया ‘पान के पतईया’, खुशबू तिवारी और सबा खान दिखा जलवा
भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस सिंगर खूशबू तिवारी केटी का (Khushbu Tiwari KT) नया धमाकेदार गाना ‘पान के पतईया’ (paan ke pataiya) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाना आते ही यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इन दिनों सिंगर खूशबू तिवारी केटी का गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
सिंगर खूशबू तिवारी केटी के गाने केका इंतजार दर्शक बेसब्री से करते हैं। उसी पर उनके गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री क्यूट गर्ल के नाम से मशहूर सबा खान का परफॉर करने मानो पानी में आग लगने जैसी बात करना होगा। जीहाँ ‘पान के पतईया’ में अपनी क्यूट मुस्कान से सभी को अपना दीवाना बना देने वाली अदाकार सबा खान ने गज़ब का परफॉर किया है। सबा खान और खुशबू तिवारी KT की सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग है। दोनों ही सोशल में मीडिया में काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। इसी क्रम में खुशबू और सबा का मस्तीभरा सांग ‘पान के पतईया’ (paan ke pataiya) रिलीज होते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
आपको बता दें कि ‘पान के पतईया’ (paan ke pataiya) को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को सिंगर खूशबू तिवारी केटी ने (Khushbu Tiwari KT) गाया है। गाना रिलीज करने के बाद सिंगर खूशबू तिवारी केटी ने कहा कि ‘पान के पतईया’ (paan ke pataiya) आपको काफी पसंद आएगा। ये काफी मजेदार गाना है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘पान के पतईया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, वही इसका संगीत आर्या शर्मा ने तैयारी किया है और इसका निर्देशन आर्यन देव ने किया है। गाने के डीओपी राजेश राठौर,रवि राठौर, एडिटर मीत जी, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।