बच्चों की सेहत के लिए स्तनपान जरूरी है
अंजु पाण्डेय
बेटियां फाउंडेशन ने सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आज लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज के प्रसूति गृह के एक जनरल वार्ड में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जहां आज 10 बच्चो ने जन्म लिया जिसमे 5 बेटियां 5 बेटे रहे संस्था ने अन्य सभी 17 बच्चो के परिवार को उपहार दिया व जन्मी बालिकाओं को बधाई पत्र भी दिया अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने कहा कि बेटी का लालन पालन इस तरह से करे जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें लैंगिक समानता बनाए रखने के लिए कन्याओं का जन्मोत्सव मनाना चाहिए बेटी बेटी में अंतर ना हो इसलिए कन्या के जन्म पर भी खुशी मनाई जाए ।
हर मां संतान को जन्म देती है बेटी व बेटे को नहीं और मां के लिए संतान एक ईश्वर का दिया वरदान है इसलिए हर मां को अपने बच्चे के जन्म का स्वागत खुश होकर करना चाहिए । सभी मांओं को उपहार देकर सम्मानित किया साथ ही सरकारी मातृ वंदन योजना द्वारा मिलने वाले लाभ को परिवार वालों को बताया ताकि वे सरकारी लाभ से लाभान्वित हो सके जो मां बच्चों के लिए लाभदायक है साथ ही विनीता तिवारी ने बताया कि बच्चों के सेहत के लिए स्तनपान अमृत के समान है उससे बच्चे को दूर ना करें स्तनपान द्वारा बच्चे को पौष्टिक आहार देकर सेहतमंद बनाए शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए माता को स्तनपान कराना आवश्यक है ताकि बच्चा बाहरी संक्रमण से सुरक्षित रह सके और मां के दूध से मिलने वाले पौष्टिक तत्वों के साथ-साथ पानी की भी पर्याप्त मात्रा प्राप्त कर सके संस्था ने प्रीति गर्ग, सुजाता शर्मा के सहयोग पर आभार व्यक्त किया व इस अवसर पर पल्लवपुरम क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता कटारिया अर्चना गुप्ता विनीता तिवारी निशि सक्सेना उपस्थित रहे
Bihar girl jumps to Miss Earth India 2022 Crown – Dr. Shruti Gupta