गुंजन सिंह के पीछे हाथ धो के पड़ी प्राची सिंह, गलती क्या की है कहते घूम रहे हैं गुंजन
भोजपुरी फिल्म निर्माता प्रेम राय की म्यूजिक कंपनी बॉस म्यूजिक से एक के बाद एक धमाकेदार सांग्स रिलीज किये जा रहे हैं. जहां एक तरफ भोजपुरी सिनेमा के गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. वही दूसरी तरफ भोजपुरी स्टार्स आए दिन ऐसे धमाकेदार गाने लेकर आते हैं, जो आते ही धमाल मचा देते हैं. ऐसा ही एक सांग बॉस म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया है. जिसमें भोजपुरी इंड्स्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले गुंजन सिंह और भोजपुरी की सन्नी लियोनी कही जाने वाली अभिनेत्री प्राची सिंह नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं ‘गलती क्या की है’.
गुंजन सिंह के नए गाने के मजेदार बोल दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं और वो इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं. गाने में गुंजन के साथ एक्ट्रेस प्राची सिंह का सुपर सिजलिंग अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो में प्राची सिंह और गुंजन सिंह के ड्रेसस भी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. गाने में दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री भी देखने लायक है. जहां गुंजन से प्राची कहती है कि शादी तोह से रचाई ना तो हम कोर्ट में जाई बोलो मुझमें ऐसा क्या कमी है इस पर गुंजन हँसकर कहते हैं कि मैंने ऐसा भी गलती क्या गलती की है जो तू हाथ धो के मेरे पीछे पड़ी है.
‘गलती क्या की है’ गाने को गुंजन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. गाने के लिरिक्स गौतम राय (काला नाग) ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो में गुंजन सिंह और प्राची सिंह है. वीडियो का डायरेक्शन गुंजन सिंह कश्यप, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा, डीओपी लोवकेश विश्वकर्मा, मेकअप रूपा गुप्ता, निर्माता प्रेम राय, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर धर्मेंद्र तिवारी एंड संदीप शिरोले, एडिटर रिशु सिंह,
डीआई विजय सिंह, लेबल बॉस म्यूजिक भोजपुरी, कंपनी श्रेयष फिल्म्स प्रालि, डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन, डिजिटल हेड गुंजन सिंह कश्यप, प्रोजेक्ट मैनेजर निहाल, ˈग्रैटिट्यूड् राकेश सिंह (मरू) को दिया है।