ऋषभ कश्यप गोलू और सुजीत कुमार सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ कल 12 मई को उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में होगी रिलीज
कल 12 मई को ऋषभ कश्यप गोलू और सुजीत कुमार सिंह की भोजपुरी फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में होगी रिलीज
12 मई से उत्तर प्रदेश के कई सिनेमाघरों में भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर एक्टर ऋषभ कश्यप गोलू एक बार फिर रुपहले परदे पर अपने अभिनय का अमिट छाप छोड़ने वाले हैं और अपने फैंस ऑडियंस का दिल जीतने वाले हैं। जाने-माने सुपर डुपर हिट ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म मुझसे शादी करोगी बहुत ही कमाल और धमाल की फिल्म बनी है। यह फिल्म कल 12 मई से उत्तर प्रदेश के कई सिनेमा हॉल के स्क्रीन पर धूमधाम से रिलीज की जा रही है।
हीरो ऋषभ कश्यप गोलू और डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह की जोड़ी दर्शकों के बीच फुल टू धमाल मचाने वाली है। जैसा कि फिल्म का पोस्टर देखने से ही लग रहा है कि यह फिल्म दर्शकों को का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। इस फिल्म में ऋषभ कश्यप बहुत ही शानदार किरदार में नजर आने वाले हैं। उनका चैलेंजिंग रोल दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक है। ऋषभ कश्यप गोलू के साथ टीवी सीरियल एक्ट्रेस विवृति चटर्जी, स्व. आकांक्षा दूबे, अयाज़ खान, जय प्रकाश सिंह, सुनीता सिंह, नितेश गांगाणी और दीपक सिन्हा नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के पास है।
गौरतलब है कि श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्रा.लि. प्रस्तुत धमाकेदार भोजपुरी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। फ़िल्म के निर्माता राधेश्याम जीवराजजी लोहार, गजानन्द लाल सिंह चौहान व दिनेश अध्याप्रसाद तिवारी हैं। संगीतकार राजेश झा ने गीतकार सुमीत सिंह चन्द्रवंशी, यादव राज व संतोष उत्पाती के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। इस फिल्म का गीत-संगीत बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय बनाया गया है। फिल्म की कथा-पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखा है। छायांकन इमरान, संकलन दिपक जऊल, मारधाड़ हीरा लाल यादव, नृत्य ज्ञान सिंह, कला संजय कुमार का है। निर्माण नियंत्रक अरशद शेख (पप्पू) हैं। सह निर्देशक इमरान अली, प्रचारक रामचन्द्र यादव, सोनू निगम व नीरज शर्मा हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।