पॉपुलर म्यूजिक कंपनी करेगी एक साथ 10 गानों की शूटिंग, संगीतकार आर्या शर्मा को किया साईन
बेहतरीन फिल्म निर्माण के क्षेत्र आगे आई फिल्म प्रोडक्शन हाउस यूए फिल्म्स प्रोडक्शन एंड एंटरटेनमेंट हॉउस तथा पॉपुलर म्यूजिक कंपनी के ओनर शैलेन्द्र नागपाल भव्य पैमाने पर जल्द ही 10 गानों की शूटिंग करने वाले हैं। साथ ही बहुत सारे हिट गानों के म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा को साईन किया है। आर्या शर्मा के जुड़ने से श्रोताओं को पॉपुलर म्यूजिक से एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने सुनने और देखने को मिलेगा।
बात करें एक साथ 10 गानों की शूटिंग की तो उन गानों की शूटिंग कई रमणीय स्थानों पर की जाएगी। दस गानों निर्देशन वीडियो डायरेक्टर उज्ज्वल सिंह करेंगे। निर्माता सीमा नागपाल हैं। गीतकार बजरंगी बिहारी, संजय सनेही हैं। शूटिंग होने वाले सभी गानों के संगीतकार आर्या शर्मा हैं। सभी दस गानों की रिकॉर्डिंग दिल्ली स्टूडियो में किया गया है।
सवाल के जवाब में प्रोड्यूसर सीमा नागपाल ने बताया कि भोजपुरी संगीत प्रेमियों को बेहतरीन गीत-संगीत देने के लिए हमारे कंपनी पॉपुलर म्यूजिक प्रयासरत है। जल्द ही शुरू होने जा रहे 10 गानों में बेहतरीन गीत-संगीत के साथ ही साथ गानों के वीडियो में मार्केट के फेमस नजर आने वाले हैं। हमारी म्यूजिक कंपनी बेहतरीन गाने देने के साथ-साथ हमारे फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस यूए फिल्म्स प्रोडक्शन एंड एंटरटेनमेंट हॉउस से एक से बढ़कर एक फिल्में भी बनाई जाती रहेगी। जिसकी शुरुआत भोजपुरी फिल्म लगन-पत्रिका से कर दी गई है। इस फिल्म की शूटिंग एक ही शेड्यूल में पूरी की जा चुकी है।