वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का ‘बेचे बलमुआ अनार’
इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोर रही हैं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव. अपनी मोहक अदा और गजब के डांस मूमेंट की खूब चर्चा है. वहीं ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज की आवाज में गाया हुआ गाने हिट पर हिट होते हैं. इसी क्रम में शिल्पी राज की मधुर स्वर में गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के अदाकारी से भरपूर भोजपुरी गाना “बेचे बलमुआ अनार” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. भोजपुरी गाना बेचे बलमुआ अनार जितने मधुर आवाज में शिल्पी राज ने गाया है, उतनी खूबसूरती से एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी अदा का जादू चलाया है. ऊपर से इस गाने के वीडियो की बात ही कमाल की है. गाने का लोकेशन, रिचनेस, प्रापर्टी, पिचराइजेशन पर काफी ध्यान दिया गया है. गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का बलमुआ अनार का व्यवसाय कर रहा है और खूब कमा रहा है. जिसका फायदा माही उठा रही है और दिल खोलकर पैसे खर्च कर रही हैं. अपने हस्बैंड के सक्सेसफुल बिजनेस की गाने के माध्यम से बयान कर रही है और ठुमका लगा रही हैं. इस गाने में माही की अदायगी और जोरदार ठुमका अट्रैक्टिव है. यह गाना बार बार देखने लायक है प्योर भोजपुरिया गाना है.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना बेचे बलमुआ अनार के निर्माता रत्नाकर कुमार है. सिंगर शिल्पी राज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं. इस गीत को लिखा है गीतकार विजय चौहान ने जिसे मधुर संगीत से सजाया है आर्या शर्मा ने. वीडियो डायरेक्टर भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जायवाल, बॉबी जैक्सन, एडिटर मीत जी हैं. डीआई रोहित सिंह ने किया है. प्रोडक्शन हेड जुबैर शाह, पंकज सोनी हैं. इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.