वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का देवी गीत ‘कवन पहले फुलवा’
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह की आवाज में आया पारंपरिक देवी गीत ‘कवन पहले फुलवा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव मर्दानी वेषभूषा में हारमोनियम व डफली बजाकर झूम झूमकर नाचती और गाती नजर आ रही हैं।
यह देवी गीत सवाल और जवाब के साथ लिखा गया है, जिसकी धुन पारंपरिक है और इसका म्यूजिक बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय बनाया गया है। इस गाने को भक्ति में डूबकर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने दिल से अदाकारी किया है।
वह वीडियो में कभी हारमोनियम बजा रही हैं, तो कभी डफली बजाती नजर आ रही हैं, तो कभी ढोल की थाप पर थिरकती, नाचती और झूमती हुई भक्ति में भाव विभोर दिख रही हैं। इस गाने का पिक्चराइजेशन बहुत ही शानदार किया गया है।
माता जी की भव्य मूर्ति एकदम साक्षात माँ जगदंबा का दर्शन देते हुए दिख रही है। इसके वीडियो में दिखाया गया है कि माता जी की विशाल प्रतिमा के सामने बहुत सारी कोरस डांसर ट्रेडिशनल लुक में थिरक रही हैं, तो वहीं माही श्रीवास्तव सिर पर लाल पागा बाँधे हारमोनियम बजाते हुए सिंगर की तरह गाते हुए कह रही हैं कि ‘कवन फुलवा फूलेला लहलहाई, कवन फुलवा रंठ फूले हो, कवन फुलवा रहेलु सवार हो, सेवकवा तोहार बाट जोहे हो…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत देवी गीत ‘कवन पहले फुलवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसे अपनी सुरीली आवाज में प्रियंका सिंह ने गाया है। जिसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। गीतकार पारंपरिक और निर्मला सिंह हैं और संगीतकार विनीत शाह हैं।
म्यूजिक प्रोडक्शन और मिक्स मास्टरिंग फोनिक स्टूडियो में संतोष राय ने किया है। वीडियो निर्देशक आर्यन देव हैं। एडिटर मीत जी, कोरियोग्राफर अशोक सम्राट हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस देवी गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।