पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के साथ नजर आएंगे राघव नय्यर, लंदन में शूट हुई है मूवी

पायल रोहतगी संग रोमांस कर चुके हैं रानी चटर्जी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघव नय्यर, Oka Boka को हुए 4 साल

भोजपुरी एक्टर राघव नय्यर और रानी चटर्जी कई भोजपुरी फिल्मों और वेब सीरीज में साथ काम कर चुके हैं, हालांकि वो अभी रिलीज नहीं हुई हैं. यहां तक कि दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी मीडिया में आ चुकी हैं और एक्ट्रेस ने बाद में आकर अपने रिश्ते पर सफाई भी दी थी. राघव ने भोजपुरी में 2018 में डेब्यू किया था उनकी इस फिल्म का नाम था, ‘हल्फा मचाइके गईल’. इसके एक गाने में उन्होंने एक्ट्रेस पायल रोहतगी के साथ रोमांस किया था, जिसे रिलीज हुए चार साल हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने ही दी है.

राघव नय्यर ने इंस्टाग्राम पर अपनी डेब्यू फिल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ के गाने ‘ओका बोका’ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ही कलाकार को रोमांस करते हुए देखा जा सकता है. ये एक आइटम सॉन्ग है, इसमें पायल ने राघव के साथ ताबड़तोड़ रोमांस किया था. वीडियो को शेयर करने के साथ ही एक्टर ने लिखा, ‘बेहतरीन सॉन्ग ‘ओका बोका’ को चार साल हो गए. ये मेरी डेब्यू फिल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ का गाना है’.

https://www.instagram.com/p/CfOcdSMpK4O/

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ को 2018 में रिलीज किया गया था. इसमें राघव की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में उनके साथ शिप्रा गौर नजर आई थीं. दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी. इसे सुनील शेट्टी, गोविंदा और अब्बास मस्तान ने लॉन्च किया था. इस मूवी के बाद उन्होंने ढेरों फिल्मों में काम किया और अब तो वो एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ किसी वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं, हालांकि, वो रिलीज नहीं हुई है. इसकी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने उनके साथ अपनी खूब तस्वीरें भी शेयर की थी.

अगर राघव के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘लाडो’ रिलीज हुई थी. इसकी कहानी लड़की पर आधारित है, जिसमें भ्रूण हत्या के बारे में दिखाया गया है. फिल्म में निधि झा थीं और यश कुमार ने स्पेशल अपीयरेंस दी है. इसके अलावा एक्टर ने हाल ही में ‘अतीत’ शूट की है, इसके निर्देशक अनिल नैनन हैं. इसमें उनके साथ रितेश पांडे और अनारा गुप्ता हैं. इसके साथ ही वो पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के साथ भी एक लव स्टोरी पर आधारित मूवी में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग लंदन में की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *