वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने अभिनेत्री दिया मुखर्जी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट किया साईन

नए साल में नया धमाल मचाने जा रही बंगाली बाला ‘दिया मुखर्जी’ ने अब भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। वह बतौर एक्ट्रेस धमाल मचाने के लिए कमर कस लिया है। जी हाँ! बंगाली फ़िल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा दिया मुखर्जी ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। वह जल्द ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फिल्मों और अल्बम्स में नजर आने वाली हैं।
यह जानकारी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके दी है…
उन्होंने दिया मुखर्जी की फ़ोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि… ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अभिनेत्री दीया मुखर्जी को एक्सक्लूसिव साइन किया’

https://www.instagram.com/p/DEFjuYJMtUC/?igsh=eG92N2VoYjM1ajd2

गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर अभिनेत्री दिया मुखर्जी ने कहा ‘मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मैं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ गई हूँ। इसके लिए मैं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर का बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे अपनी म्यूजिक कंपनी से जोड़ा। इस म्यूजिक कंपनी से जुड़ने के बारे में मैं अक्सर सोचा करती थी और सौभाग्य से मुझे यह अवसर मिल ही गया। इस कंपनी से जो भी प्रोजेक्ट करने का मुझे मौका मिलेगा, उसमें मैं अपना हंड्रेड परसेंट दूंगी और अपने फैंस व ऑडियंस की उम्मीद पर हमेशा खरी उतरूंगी।’

बता दें कि दिया मुखर्जी की कलकत्ता की रहने वाली हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह पॉपुलर वीडियो क्रिएटर हैं और उनकी फैंस फॉलोइंग की तादाद लाखों में है। इंस्टाग्राम पर दिया के फ़ॉलोअर्स की संख्या 4.3 मिलियन है। उनके बनाये रील्स को इंस्टाग्राम पर लाखों-लाखों व्यूज मिलते हैं। अब जल्द ही दिया मुखर्जी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएगी। पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *