रत्नाकर कुमार की आगामी भोजपुरी फिल्म ‘मायावी’ में आदित्य अजय ओझा ने बनाई अपनी जगह
हालही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अभिनेत्री श्वेता महारा, सबा खान और माही श्रीवास्तव को लेकर एक फिल्म की घोषणा की थी। अब निर्माता रत्नाकर कुमार ने फिल्म के नाम की जानकारी के साथ साथ इनमें किस अभिनेता को कास्ट किया है। इसका भी खुलासा कर दिया है। जीहाँ रत्नाकर कुमार प्रस्तुत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले बनाने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘मायावी’ में अभिनेता आदित्य अजय ओझा को साइन किया गया है इसका निर्देशन विष्णु शंकर बेलू करने जा रहे हैं। फिल्म के सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव तथा कार्यकारी निर्माता इमरोज़ अख्तर मुन्ना हैं। मायावी की शूटिंग जून महीने से शुरू होने जा रही है।
https://www.instagram.com/p/CdQ1GwdMr29/?igshid=MDJmNzVkMjY=
फ़िल्म को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘मायावी’ एक अलग जॉनर की फ़िल्म होने वाली हैं। इसकी पटकथा बेहद शानदार होने वाली है। फिल्म की कहानी से संवाद और गाने लोगों को खूब पसंद आने वाले हैं। हम लोग इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर करने जा रहे हैं। इसमें हमने भोजपुरी जगत की तीन बेहतरीन अभिनेत्रियों को साइन किया है। जो अपने अभिनय से सभी भोजपुरिया दर्शकों का दिल जीत लेंगी।
निर्देशक विष्णु शंकर वेलु ने बताया कि फिल्म में आदित्य अजय ओझा के साथ इंडस्ट्री के और भी कई मशहूर चेहरे हमारी टीम में शामिल होने वाले हैं। यह फिल्म बेहद इंटरटेनिंग होगी। इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। बांकी चीजों पर काम चल रहा है। दर्शकों को मायावी की कहानी जरूर पसंद आएगी। आपको मायावी शब्द सुनकर ऐसा लग रहा होगा कि ये फिल्म किसी दैत्य और दानव पर आधारित होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं। हम कहानी का खुलासा नहीं कर सकत्व हैं लेकिन इसकी जानकारी जल्द ही सांझा की जाएगी।
इस मौके पर अभिनेता आदित्य ओझा ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि रत्नाकर कुमार सर ने मुझे मायावी से जोड़ा है। इसके लिए उनका मैं तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ। फ़िल्म को लेकर तो मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूँ लेकिन इतना है कि ये फिल्म एक उच्च स्तर की है। जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगी