बचपन छीनता है बालश्रम – अंजु पाण्डेय

बाल मजदूरी शिक्षा में सबसे बड़ी रुकावट है 40 बच्चो को चिन्हित किया जो भीख मांगते व बालश्रम करते है

बेटियां फाउंडेशन ने आज गढ़ रोड हापुड़ रोड पर बाल श्रम कर रहे बच्चों को चिन्हित किया ये बच्चे गर्मी में सड़कों पर कोई बूट पॉलिश, कोई चाय की दुकान पर, कोई पंचर, कोई ढाबे पर काम कर रहे थे संस्था ने सभी बच्चों से बात की जिसमें सभी की मजबूरी थी कि वे गरीब है आर्थिक तंगी होने के कारण बाल श्रम करना पड़ता है संस्था अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने सभी बच्चों को पढ़ाई जारी करने को कहा क्योंकि बाल मजदूरी शिक्षा में सबसे बड़ी रुकावट है 40 बच्चो को चिन्हित किया जो भीख मांगते व बालश्रम करते है जिसमे केवल 2 बच्चे ही स्कूल जाते है उनमें से 80% बच्चों ने आश्वासन दिया कि वे पढ़ना चाहते हैं यदि कोई उनकी मदद करें संस्था सभी बच्चों को आगामी सेशन में स्कूल खुलने पर एडमिशन कराएगी ताकि वे पढ़ लिख कर अपना भविष्य बना सकें ।

BETIYAN FOUNDATION CHIL LABOR
BETIYAN FOUNDATION CHIL LABOR

श्री विश्वनाथ मित्तल ने कहा कि बालश्रम के कारण अशिक्षित बच्चे अनेक अपराध को जन्म देते है इस अवसर पर कामना मित्तल, सुधाvअरोड़ा,दीप्ति,अर्चना,विनीता तिवारी,पल्लवपुरम क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता कटारिया,सचिव शिवकुमारी गुप्ता,जी ने सभी बच्चो व माताओं को जरूरत के लिए पार्थ व अमय बच्चो के सहयोग से कपड़े व बच्चो को खाने का सामान दिया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *