मॉडल/एक्ट्रेस सरिता श्रीवास्तव ने पूरे देश वासियों को दुर्गा पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी

मॉडल/एक्ट्रेस सरिता श्रीवास्तव ने पूरे देश वासियों को नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और वाराणसी दूरदर्शन देवी गीत शूटिंग की तस्वरें शेयर की है। सरिता श्रीवास्तव ब्लू लहंगा और ग्रीन रंग के दुप्पटे पहने हुवे बहुत ही खूबसूरत लग रहीं है, फैंस उनके इस लुक को बहुत पसंद कर रहे है।
इस गाने के डायरेक्टर संतोष कुमार मिश्रा जी है और असिस्टेंट डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव जी है। आप सभी लोग ये गाना वाराणसी दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है।