अंकुश राजा का नवरात्रि स्पेशल देवी गीत “माई के लाल चुनरी” हुआ रिलीज
भोजपुरी फिल्मों और म्यूज़िक इंडस्ट्री के सबसे चहेते सिंगर एक्टर अंकुश राजा इन दिनों बेहद व्यस्त चल रहे हैं। एक तरफ वह अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं वहीं उनके गाने भी बैक टू बैक रिलीज होकर मिलियंस में जा रहे हैं। नवरात्रि के शुभ अवसर पर अंकुश राजा का धमाकेदार नवरात्रि स्पेशल देवी गीत “माई के लाल चुनरी” रिलीज होकर खूब देखा और पसन्द किया जा रहा है। यू एफ फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ अंकुश राजा का यह खूबसूरत गीत लोगों को भक्तिमय बना रहा है. गाने के व्यूज का आकंड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अंकुश राजा ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिसियल अकाउंट पर इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा है “आ गया इस नवरात्रि UF Films से देवी गीत “माई के लाल चुनरी”। यह वीडियो रिलीज़ देखना न भूले और खूब सारा प्यार दें। जय माता दी।”
https://youtu.be/cu33xkkIGX4
अंकुश राजा के इस नए नवरात्र स्पेशल सांग का फिल्माकंन हाई क्वालिटी में किया गया है।
अंकुश राजा के साथ सांग को शिल्पी राज ने बेहद शानदार अंदाज में गाया हैं. गाने में अंकुश राजा की विशेष शैली साफ नजर आ रही है. यह गाना एकदम अलग अंदाज में पेश किया गया है जिसे दर्शक खूब लाइक शेयर कर रहे हैं। अंकुश राजा के इस गीत को लिखा है आर आर पंकज ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने। निर्देशक आर्यन देव, गार्जियन लखन बाबा हैं। मैनेजर नेता जी, संयोजक नन्दन कुमार, ग्राफिक डिज़ाइनर अमित कुमार हैं।