शिव कुमार बिक्कू और अनुपमा यादव का भोजपुरी लोकगीत ‘धड़कन परनवे हईं’ हुआ रिलीज, दिखी पति-पत्नी की नोकझोक

भोजपुरी संगीतप्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक धमाकेदार अनोखे अंदाज में, नये नये कंसेप्ट के साथ भोजपुरी गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी लेकर आती रहती है, जिससे ऑडियंस का फुल एंटरटेनमेंट हो सके। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से आने वाले गानों में अक्सर जीवन से जुड़ी हुई रोजमर्रा की कोई न कोई नोक झोक व गुदगुदाने वाले कथानक की रचना दिखती है। ऐसे में ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक धमाकेदार नोकझोक से भरपूर भोजपुरी लोकगीत ‘धड़कन परनवे हईं’ रिलीज किया गया है।

जिसके बोल, शब्द और धुन काफी सहज व सरल हैं, जोकि आसानी से जुबान पर आ जाता है। इस गाने को  अपने खास अंदाज में सिंगर एक्टर शिवकुमार बिक्कू और सिंगर अनुपमा यादव ने गाया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसका वीडियो भी बहुत ही शानदार फिल्माया गया है। गाने के वीडियो में बीच-बीच में पति के रोल में शिवकुमार विक्कू और पत्नी के रोल में अनुपमा यादव दिख रहे हैं। तो वहीं एक अनजान पत्नी की भूमिका में एक्ट्रेस सुनीता सिंह को दिखाया गया है, जो अपने हैंडसम पति की खूब तारीफ़ कर रही हैं। गाने का कांसेप्ट यह है कि युवा पत्नी एक्ट्रेस सुनीता सिंह शिव मंदिर में दर्शन करके बाहर आ रही है, तभी सिंगर एक्टर शिव कुमार बिक्कू से टकरा जाती है और फिर दोनों में नोकझोक शुरू हो जाता है और दोनों अपनी-अपनी तारीफ के पुल बांधने लगते हैं।

जहाँ शिव कुमार बिक्कू अपनी पत्नी की बड़ाई करते हुए कहते हैं कि ‘वाइफ हमार हमरा के बूझे भगवान, बड़ी भाग अईसन मेहरारू मिलल जान, हमपे करे गुमान, कहे रउआ हमर शान, पिया गतरे गतर के गहनवा हईं…’ इस पर एक्ट्रेस सुनीता सिंह अपने पति की तारीफ में जवाब देते हुए कहती हैं कि ‘हमहुँ अपना राजा जी के जनवे हईं, धड़कन परनवे हईं… राज भोगतारे पिया हमरे पs, हम उनकर धनवे हईं…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘धड़कन परनवे हईं के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस भोजपुरी लोकगीत की रचना काफी शानदार और अलग है। ऐसा कॉन्सेप्ट भोजपुरी में पहली बार लाया गया है। इस गाने को जहाँ सिंगर एक्टर शिवकुमार बिक्कू और सिंगर अनुपमा यादव ने गाया है, वहीं एक्ट्रेस सुनीता सिंह और शिवकुमार बिक्कू शानदार परफॉर्मेंस किया है, जो देखते ही बनता है। इस गाने के गीतकार विष्णु विशेष, संगीतकार विक्की वॉक्स, रिकार्डिस्ट अंकित हैं। वीडियो  निर्देशक आर्यन देव, एडिटर मीत जी हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *