भोजपुरी फिल्म “बाबुल” का प्रीमियर वाराणसी के आनंद मंदिर में 7 जनवरी को, स्टार कास्ट रहेंगे मौजूद

भोजपुरी फिल्म "बाबुल" उत्तर प्रदेश, बिहार, मुंबई में 7 जनवरी से हो रही है रिलीज

भोजपुरी सिनेमा की छवि बदलने और हर वर्ग के दर्शकों को भोजपुरी फिल्म से जोड़ने हेतु बड़ी पहल करते हुए फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा भोजपुरी फिल्म “बाबुल” का निर्माण किया गया है। यह 7 जनवरी से उत्तर प्रदेश, बिहार, मुंबई और गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। जिसका प्रीमियर उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई में किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 7 जनवरी, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे और 3 बजे के शो का प्रीमियर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आनन्द मंदिर सिनेमाहॉल में किया जा रहा है। जिसमें फिल्म से जुड़े स्टार कास्ट मौजूद रहेगी। साथ ही पत्रकार गण को भी यह सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म बाबुल सिनेमाघर में दिखाई जाएगी। इस मौके पर फिल्म के कलाकार पत्रकारों के सवालों का जवाब भी देंगे। फिल्म बाबुल को मुंबई में भी 9 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है।

वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले बनी भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक-अभिनेता अवधेश मिश्रा की भोजपुरी फिल्म बाबुल का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जहां खूब देखा जा रहा है वही इसके ट्रेलर की चर्चा भी खूब होने लगी है। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है कि यह पारिवारिक फ़िल्म पिछलव सप्ताह पूरे भारत मे रिलीज होने वाली थी, लेकिन किन्ही कारणों से इसकी रिलीज डेट को एक सप्ताह आगे बढ़ाया गया है। हमें सूत्रों से पता चला है कि फिल्म महिलाओं और बच्चों के लिए टिकट फ्री कर दी जायेगी। जिससे इस महिला प्रधान सिनेमा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा। इस इमोशनल फिल्म को  अवधेश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है।

बता दें कि फिल्म के फर्स्ट लुक और ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है और लोग फ़िल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। मन को झकझोर कर रख देने वाले ट्रेलर में अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा एक अलग अवतार में नजर आ रहे है। वही नीलम गिरी भी अपने किरदार के साथ न्याय करती हुई नजर आ रही है। ट्रेलर को देखकर तो ऐसा लगता है कि भोजपुरी फिल्म जगत अब एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है। वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत बाबुल के निर्माता रत्नाकर कुमार, को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं। स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन अवधेश मिश्रा का है। फ़िल्म की स्टारकास्ट में अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, देव सिंह, संतोष यादव पहलवान, शशि रंजन, अनिता रावत, रोहित सिंह मटरू, हीरा यादव, बबलू खान, अम्बिका वाणी, कमलाकांत मिश्रा, कमलेश मिश्रा और प्रीति सिंह हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *