गोपालगंज की धरती पर 11 को होने जा रहा है भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े का आगमन .!

गोपालगंज, बिहार – बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना के खुटवनिया चौबे गाँव मे श्री रुद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन हो रहा है । यह रुद्र महायज्ञ विगत 8 मार्च से शुरू है और आगामी 14 मार्च तक इसका आयोजन अनवरत जारी रहने वाला है । इसी श्री रुद्र महायज्ञ में आजकल वृंदावन धाम से पधारे श्री देवकी नंदन ठाकुर जी महराज का कथावाचन का कार्यक्रम चल रहा है । श्री ठाकुर जी उस महायज्ञ में मुख्य कथा वाचक हैं ।

जिनके कथावाचन की समय सारणी दोपहर के 1 बजे से शाम के 4 बजे तक का है । उसी कार्यक्रम में शिरकत करने और लोगों को प्रेरित करने के लिए अभिनेत्री व समाज सेवी पाखी हेगड़े कल दिनांक 11 मार्च को गोपालगंज पहुँच रही हैं । वो 11 मार्च को उक्त समय मे मंच पर विराजमान रहेंगी ।

पाखी हेगड़े

पाखी हेगड़े अक्सर फिल्मों के अलावा आजकल सोशली ज्यादा एक्टिव रह रही हैं । उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मुक्ति हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी श्री देवकी नंदन ठाकुर के नेतृत्व में कई बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है । फ़िल्म जगत से वे इकलौती स्टार अभिनेत्री हैं जो अक्सर खुले मंचों से अपने धर्म कार्यों में खुलकर सहभागिता दर्शा रही हैं ।

उन्होंने युवा बच्चियों के फिजिकल ट्रेनिंग के लिए भी महाराष्ट्र के कई स्कूलों में अपनी तरफ से ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाया हुआ है । समाज के हर तबके को सुदृढ़ बनाने और खासकर के बच्चियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने की कोशिश में अक्सर पाखी हेगड़े समाजिक स्तर पर एक्टिव रहती हैं ।

https://www.instagram.com/reel/C4UokZCLiRK/?igsh=MWd1NXh6aDVhZ3Q3MQ==

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *