भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ में राधा-कृष्ण बने खेसारी लाल यादव और मेघा श्री का नया लुक हो रहा वायरल
खेसारी लाल यादव, मेघा श्री का कृष्ण-राधा का मनमोहक नया लुक भोजपुरी फिल्म 'बोल राधा बोल' के सेट पर आउट
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म ‘बोल राधा बोल’ के सेट से उनका फर्स्ट लुक आउट होने के बाद अब नया लुक सामने आया है, जिसमें वो साउथ एक्ट्रेस मेघा श्री के साथ राधा-कृष्ण के गेटअप में नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड में 90 के दशक में बनी ऋषि कपूर और जूही चावला स्टारर फिल्म ‘बोल राधा बोल’ तो आप सभी को याद होगी. ये फिल्म ना केवल हिट हुई थी बल्कि इसके गाने भी कमाल के थे, जो आज तक लोगों की जुबान पर रहते हैं. ऐसे में अब भोजपुरी में खेसारी लाल यादव और साउथ एक्ट्रेस मेघा श्री फिल्म ‘बोल राधा बोल’ लेकर आ रहे हैं. इस मूवी से एक्टर का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन पर जारी किया गया था. अब इस मूवी से दोनों ही लीड स्टार्स का नया लुक जारी किया गया है, जिसमें उन्हें राधा और कृष्ण के गेटअप में देखा जा सकता है.
भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ से सामने आए नए लुक ने तो फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है. इस नए लुक में दोनों ही स्टार्स खेसारी लाल यादव और मेघाश्री की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं हैं. कृष्ण और राधा के गेटअप में दोनों जच रहे हैं. इससे पहले अभी तक कभी भी खेसारी का ऐसा अवतार नहीं देखने के लिए मिला था. वहीं मेघाश्री राधा के गेटअप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों के लुक से तो नजर हटा पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है. इनका नया लुक मन को मोह रहा है और सच में राधा-कृष्ण का एहसास दिला रहा है. फोटोज में इनके बीच की केमिस्ट्री भी राधा-कृष्ण के प्रेम जैसी ही झलक रही हैं. दोनों का साथ में बांसुरी के साथ पोज देना तो कमाल ही लग रहा है.
मेकर्स की मानें तो कहा जा रहा है कि सांवरे फिल्म्स बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म है. खेसारी लाल यादव और मेघाश्री स्टारर फिल्म को निर्माता और सैकड़ों फिल्मों के मार्केटिंग हेड रहे स्टार मेकर विजय यादव बतौर निर्माता इसका निर्माण कर रहे हैं. इसका निर्देशन पराग पाटिल स्टाइल सिनेमा कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों गोरखपुर में की जा रही है. इस फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं, संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. डीओपी आर आर प्रिंस हैं. फाइट मास्टर दिलीप यादव, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, प्रसून यादव हैं. ईपी अखिलेश राय हैं. फिल्म का प्रचार आरआरजे मीडिया कर रही है. फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, विनोद मिश्रा, बीना पांडेय, तुलसी, अरूणा गिरी, महिमा सिंह, नीलू तिवारी, महेश आचार्य, पप्पू यादव, सुबोध यादव, संजय वर्मा, करण पांडेय, संजीव मिश्रा, अभय राय, निशा तिवारी, दीप्ति तिवारी, यादवेन्द्र यादव, कीर्ति, नेहा, रानी, आर नरेन्द्र हैं।