सुनील निषाद का देवी गीत “उठs उठs मइया हो” एंड म्यूज़िक से हुआ रिलीज
भोजपुरी के विख्यात लोक गायक सुनील निषाद की आवाज में बहुत ही सुन्दर देवी गीत “उठs उठs मइया हो” एंड म्यूज़िक से रिलीज हो गया है। इस वीडियो सांग को दर्शक खूब लाइक शेयर कर रहे हैं। इसे भव्य रूप से फ़िल्माया गया है। सुनील निषाद की आवाज और उनका अंदाज दोनों निराला है और वीडियो में उनकी मौजूदगी स्पष्ट रूप से दर्ज हुई है। दर्शकों को यह देवी गीत भक्ति भाव मे डुबा रहा है।
सुनील निषाद का यह सुन्दर देवी गीत “उठs उठs मइया हो” एंड म्यूज़िक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है जिसका रिस्पॉन्स कमाल का है। यजे देवी गीत के लिरिक्स राईटर मुकेश यादव और संगीतकार सुभाष सूर्यम हैं।
वीडियो में काम करने वाली ऎक्ट्रेस भी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। यह भक्ति गीत वाकई देखने लायक है।