आज बालिकाओं के साथ सुरक्षित वातावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया

लड़कियां आगे बढ़ो अपना सम्मान स्वयं सहेजो - अंजू पांडेय

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 को मनाते हुए बेटियां फाउंडेशन ने आज यूनिवर्सिटी पर बालिकाओं महिलाओं व बच्चों के साथ गोष्टी की जिसमें सभी बेटियों ने अपने मन की बात उजागर की किसी ने सिंगर बनने की तो किसी ने बाल विवाह का विरोध तो किसी ने शिक्षा व सम्मान को बेटियों के लिए जरूरी माना मोनिका ने अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा कहा क्योंकि बेटी अपने पिता के घर में भी पराई समझी जाती है और शादी के बाद भी ससुराल में पराए घर की कहकर अपनापन नहीं मिलता बेटियां फाउंडेशन अध्यक्ष अंजू पांडे ने कहा कि आज का दिन हम बेटियों का है बेटियों के साथ हो रही समानता और अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है हम सबको सोचना ही नहीं करना भी होगा कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें हम महिलाये हम बेटियां देश की आधी आबादी हैं हम महिलाएं हम बेटियां देश की आधी आबादी हैं हमें फोकस करना है कि हर बच्चे को पढ़ने का अवसर मिले उसे उचित सम्मान मिले समाज में फैली बुराइयों को, बुराइयां भ्रूण हत्या को हमें ही दूर करना है हम ही दूर कर सकते हैं हम सभी को इस कुरीति को दूर करने में खुलकर एकजुट होकर आगे आना होगा और अपना सम्मान पाना होगा यह दिन नारी शक्ति के रूप में भी जाना जाता है शशि बाला जी ने कहा कि हमसे ही है समाज कन्या जन्मोत्सव मनाने पर जोर दिया ।का कि लड़कियों तुम आगे बढ़ो अपना सम्मान स्वम सहेजी, हमे शिक्षा व सम्मान ही चाहिए, डिजिटल पीढ़ी हमारी होगी, हमे सुरक्षित वातावरण मिले तो हम महिलाओं का हर क्षेत्र में योगदान दिखाई देगा। इस अवसर पर सभी को उपहारों से उपहार दिए गए बबीता कटारिया, शिवकुमारी,कुसुम,लक्ष्मी,क्षमा,विनीता,अर्चना,उषा,दीप्ति प्राची, कोमल, कंचन,मोहिनी, अर्चना,आदि का सहयोग रहा
 राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023
राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *