6 अगस्त को ट्रेलर लेकर आ रहे प्रिंस सिंह राजपूत ने पायस पंडित से कहा मैं तेरे इश्क़ में .!
ये इश्क़ नहीं आसाँ बस इतना समझ लीजे , एक आग का दरिया है , और तैर के जाना है । जी हां प्रिंस सिंह राजपूत के लिए पायस पण्डित के इश्क़ की राह उतनी आसान नहीं है जितना आसान उन्हें पायस पंडित बता रही हैं । आजकल दोनों ही के इश्क़ की चर्चा ने दुबारा से इस इंडस्ट्री में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है ।
जी हां हम बात कर रहे हैं निर्माता अवधेश कुमार सिंह की अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म मैं तेरे इश्क़ में की । आगामी 6 अगस्त को सुबह 6 बजे इस फ़िल्म का ट्रेलर ENTER10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा । फ़िल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में की गई है जो काफी खूबसूरत बन पड़ी है ।
फ़िल्म में अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की जोड़ी ने एक बेहतरीन लव स्टोरी क्रिएट किया है । इस फ़िल्म कि चर्चा इसकी शूटिंग के समय से ही लोगों की ज़ुबाँ पर चल रही है । मती प्रोडक्शन्स प्रेजेंट्स फ़िल्म मैं तेरे इश्क़ में के कथा पटकथा और सम्वाद लिखे हैं अजय कुमार और मनोज गुप्ता ने ।
जबकि इस फ़िल्म का निर्देशन किया है अजय कुमार ने। विनय बिहारी, सन्तोष उत्पाती, अजित मण्डल और सुदीप साजन के लिखे गीतों को संगीतबद्ध किया है सुदीप साजन ने । फ़िल्म के छायाकार हैं रवि चंदन व मारधाड़ कराया है प्रदीप खड़का ने और आर्ट मनोहर । फ़िल्म के नृत्य निर्देशक हैं प्रसुन्न यादव व अशोक मइती।
फ़िल्म के रिलीज़ की घोषणा भी की जाएगी । हाल फिलहाल 6 अगस्त को फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा रहा है जिसको लेकर पूरी टीम बेहद उत्साहित है । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है । निर्देशन अजय कुमार बताया की फिल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ को लेकर हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की हैं बस अब इन्तजार हैं अच्छे रिजल्ट का जो हम सभी को ख़ुशी देगी।
(Main Tere Ishq Mein) आपको बता दें कि मति प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ में बाहुबली फेम अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित के साथ अलिसा खान ,अवधेश मिश्रा ,राम सुजान सिंह ,संजय सिंह ,विनीत विशाल,राहुल श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में हैं।