बेघर माँ सड़क पर बैठने को हुई मजबूर-अंजू पाण्डेय
मां जो अनेक कष्ट सहकर बच्चों को जन्म देती है वह पालती है बड़े होने पर वही बच्चे मां को बेघर कर देते है कई दिन से सड़क पर बैठी है मां ने बेटियां फाउंडेशन को अपना दुख सुनाया कि किस तरह उस को घर से निकाल दिया कुछ पास ना होने पर सड़क पर रहने को मजबूर हो गई। अध्यक्ष अंजू पांडेय ने मां से विस्तार से बात की उनका मार्गदर्शन किया और सही स्थान पर रहने की व्यवस्था बताई ताकि वे स्वयं को सुरक्षित कर सकें। मां बाप जीवन भर बच्चों को पालने में अपना आर्थिक मानसिक शारीरिक स्तर गवा देते हैं और बुढ़ापे में बच्चे साथ नहीं देते। जो बच्चे अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करेंगे उनको बेघर करेंगे यही कहानी उनके साथ भी दोहराई जा सकती है इसलिए सभी अपने माता-पिता का सम्मान करें और परिवार को सुखी बनाएं